Mon. Dec 23rd, 2024
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    भारतीय मुद्रा एक बार फिर से मजबूती की राह पकड़ती हुई दिखने लगी है। इसी के चलते रुपया आज 34 पैसे मजबूत हो कर 73.23 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया है। कल डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर थी।

    कल फोरेक्स बाज़ार में पूरा दिन रुपये की कीमत को लेकर उथल पुथल का माहौल बना रहा। दिन की मध्यावधि तक रुपया कमजोर होता चला गया, लेकिन उसके बाद रुपये ने तेज़ी पकड़ ली, जिसका नतीजा है कि रुपये ने आज की शुरुआत सकारात्मक नोड पर की है।

    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में हुई कच्चे तेल की कीमतों में 4% की गिरावट भी कल फोरेक्स बाज़ार में रुपये की मजबूती का एक कारण बनी। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम फिलहाल दो महीने के निम्नतम स्तर पर हैं।

    यह भी पढ़ें: लगातार सातवें दिन पेट्रोल हुआ सस्ता, डीज़ल के दामों में कोई बदलाव नहीं

    कच्चे तेल के दामों में आई 4% की गिरावट महज एक रात में ही दर्ज़ की गयी है।

    आज डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत 73.05 से 73.50 रुपये प्रति डॉलर अनुमानित की गयी है।

    यह भी पढ़ें: 356 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स वापस हुआ 34 हजारी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *