Fri. Jan 3rd, 2025
    गौतम गंभीर

    भारत के दिगज्ज सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे और इस बात की आधिकारिक घोषणा होने के बाद गंभीर का कहना है कि वे दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ का गौरव जो धूमिल हुआ है, कुछ लोगों के कारण जो वैभव नष्ट हुआ है उसको पुनः लौटाने का वे अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।

    दरअसल, भारतीय टीम से काफी समय से बहार चल रहे सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ का सरकारी प्रतिनिधि बनाया गया है जिनका धन्यवाद और अपनी खुशी जाहिर करते हुए गौतम गंभीर ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि “फिरोजशाह कोटला पर फील्ड में बदलाव का मौका मिला, अब डीडीसीए में बदलाव का समय है”

    “डीडीसीए का खोया गौरव लौटाना है, डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं. धन्यवाद राज्यवर्धन सिंह राठौर”।

    आपको बता दें गौतम गंभीर मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते है, दिल्ली के रहने वाले गंभीर रणजी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिदित्व करते है। भारत की ओर से गंभीर ने आखिरी अंतरास्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। आपको बता दें वैसे यह देखने लायक होगा कि अब गंभीर किस तरह आरोपों से घिरी डीडीसीए की दशा और दिशा बदलने में कामयाब हो पाते है, इस समय डीडीसीए के अध्यक्ष एस.पी बंसल है और सेक्रेटरी अनिल कुमार खन्ना।