Sat. Feb 22nd, 2025
रियलिटी शो "डांस इंडिया डांस" के साथ करीना कपूर खान करेंगी टीवी में डेब्यू

करीना कपूर खान जो करीब दो दशको से अपनी यादगार फिल्में और ख़ूबसूरती से बॉलीवुड पर राज़ कर रही हैं, वह अब बहुत जल्दी टीवी की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। वह टीवी डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” को जज करने वाली हैं।

पिंकविला से बात करते हुए, टीवी अभिनेता धीरज धूपर ने पुष्टि की कि वीरे दी वेडिंग अभिनेत्री शो को जज करने वाली हैं। धीरज शो की होस्टिंग करेंगे। उन्होंने पोर्टल को बताया-“पूरा उत्साहित हूँ और हां, वह हमारे पास सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं। उनके सामने खड़ा होकर होस्टिंग करना एक अलग ही उत्साह है।”

https://www.instagram.com/p/BvrmNufhptY/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने आगे कहा-“मैं उस मंच पर होने का, उन्हें देखने का और कुछ कहने का इंतज़ार कर रहा हूँ। उनके साथ मंच साझा करना उन बहुत सी चीजों में से एक है जिससे मैं खुश हो जाता हूँ।”

इस दौरान, उन्होंने हाल ही में राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग खत्म की है। गर्भावस्था पर आधारित फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।

https://www.instagram.com/p/Bv2FukZBHnA/?utm_source=ig_web_copy_link

अब अभिनेत्री बहुत जल्द होमी अदजानिया की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ‘हिंदी मीडियम’ के इस सीक्वल में इरफ़ान खान और राधिका मदान भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

इसके अलावा, वह करण जौहर निर्देशित मुग़ल ड्रामा ‘तख़्त’ में नज़र आएँगी। इस पीरियड-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी नज़र आयेंगे।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *