देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को अफगानिस्तान की टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
रहमत शाह की 122 गेंदो में 76 रन की पारी और इशानउल्लाह जनत की नाबाद 129 गेंदो में 65 रन की पारी की मदद से चौथे दिन की सुबह 147 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
Afghanistan make history!
They get their first Test win in only their second ever Test, beating Ireland by seven wickets in Dehradun! #AFGvIRE SCORECARD https://t.co/mV1o12EBt1 pic.twitter.com/TcFgOTE3pB
— ICC (@ICC) March 18, 2019
आयरलैंड की टीम ने दिन की शुरुआत उस उम्मीद के साथ की कि वह कुछ विकेट ले पाएंगे लेकिन उनके गेंदबाज असफल नजर आए और अफगानिस्तान के बल्लेबाजो ने आसानी से क्रीज पर अपने कदम टिका लिए। शाह ने दिन के दूसरे ओवर में ही दो लगातार चौके लगाए औऱ लक्ष्य को कम करना शुरु कर दिया।
History!
Afghanistan beat @Irelandcricket by 7 wickets in the one-off Islamic Bank of Afghanistan Test in Dehradun for the team's maiden win in the longest format of the game.#AFGvIRE pic.twitter.com/K6elFcwG9N— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 18, 2019
शाह और जनत नियमित अंतराल में बाउंड्री लगा रहे थे जिसके चलते दोनो खिलाड़ियो को अपना अर्धशतक पूरा करने में ज्यादा समय नही लगा। पहले शाह ने जॉर्ज डौकरैल की गेंद में रिवर्स स्विप लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शाह के बाद जनत ने एक छक्का और दो चौके लगाकर जल्द अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
जब दोनो बल्लेबाजो ने 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली थी तो टीम को केवल जीत के लिए 32 रन की और जरूरत थी। दुर्भाग्यपूर्ण यह साझेदारी खत्म हो गई और शाह स्टंप आउट हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नाबी भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। लेकिन तबतक अफगानिस्तान की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया था क्योंकि जीत के लिए केवल 3 रन की जरूरत थी। जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
The Test could have gone either way on the fourth morning, but Rahmat Shah and Ishanullah Janat held off the Ireland bowlers to seal a historic maiden Test win for Afghanistan. #AFGvIRE REPORT https://t.co/47A6QAQ3RY pic.twitter.com/nCSJF21YpI
— ICC (@ICC) March 18, 2019
दूसरी इनिंग में अफगानिस्तान की टीम से राशिद खान ने 34 ओवरो में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। उनके अलावा अहमदजादी को 3 और वफादार मोमांद को 2 विकेट मिले। रहमत शाह को अपनी बेहतरीन पारियो के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
अफगानिस्तान की जीत के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी नें भी टीम को बधाई दी और इसे एक एतिहासिक दिन बताया।
Congratulations @ACBofficials for winning your maiden test match against @Irelandcricket in a comprehensive manner. It's a proud moment for the whole nation to witness the steadfast rise of #Afghanistan's cricket team. Well played #Ireland. #AFGvIRE
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) March 18, 2019