Wed. Dec 25th, 2024 4:32:49 PM
    अफगानिस्तान टेस्ट टीम

    देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को अफगानिस्तान की टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

    रहमत शाह की 122 गेंदो में 76 रन की पारी और इशानउल्लाह जनत की नाबाद 129 गेंदो में 65 रन की पारी की मदद से चौथे दिन की सुबह 147 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

    आयरलैंड की टीम ने दिन की शुरुआत उस उम्मीद के साथ की कि वह कुछ विकेट ले पाएंगे लेकिन उनके गेंदबाज असफल नजर आए और अफगानिस्तान के बल्लेबाजो ने आसानी से क्रीज पर अपने कदम टिका लिए। शाह ने दिन के दूसरे ओवर में ही दो लगातार चौके लगाए औऱ लक्ष्य को कम करना शुरु कर दिया।

    शाह और जनत नियमित अंतराल में बाउंड्री लगा रहे थे जिसके चलते दोनो खिलाड़ियो को अपना अर्धशतक पूरा करने में ज्यादा समय नही लगा। पहले शाह ने जॉर्ज डौकरैल की गेंद में रिवर्स स्विप लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शाह के बाद जनत ने एक छक्का और दो चौके लगाकर जल्द अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

    जब दोनो बल्लेबाजो ने 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली थी तो टीम को केवल जीत के लिए 32 रन की और जरूरत थी। दुर्भाग्यपूर्ण यह साझेदारी खत्म हो गई और शाह स्टंप आउट हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नाबी भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। लेकिन तबतक अफगानिस्तान की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया था क्योंकि जीत के लिए केवल 3 रन की जरूरत थी। जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।

    दूसरी इनिंग में अफगानिस्तान की टीम से राशिद खान ने 34 ओवरो में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। उनके अलावा अहमदजादी को 3 और वफादार मोमांद को 2 विकेट मिले। रहमत शाह को अपनी बेहतरीन पारियो के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

    अफगानिस्तान की जीत के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी नें भी टीम को बधाई दी और इसे एक एतिहासिक दिन बताया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *