वॉशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और फ्रांस के रिचर्ड गैसकेट ने यहां जारी सिनसिनाटी मास्टर्स में अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महिला एकल वर्ग में बार्टी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पायदान के करीब पहुंची और शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मारिया सकारी को 5-7, 6-2, 6-0 से पराजित किया।
अगर बार्टी एक और जीत दर्ज करती हैं तो वह जापान की नाओमी ओसाका को हटाकर दोबारा वर्ल्ड नंबर-1 बन जाएगी। ओसाका घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं।
सोफिया केनिन के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान उन्होंने चोट लगी थी और फिर वह रिटायर हो गई।
बार्टी का सामना अगले मैच में स्वेतलाना कुजनेस्तोवा से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा को 3-6, 7-6 (2), 6-3 से मात दी।
इस बीच, पुरुष एकल वर्ग में गैसकेट ने रोबटरे बाउटिस्टा अगुट को 7-6 (2), 3-6, 6-2 से मात देकर छह वर्षो में पहली बार एटीपी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
उनका सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।