Sun. Dec 22nd, 2024
    विराट कोहली

    विराट कोहली अब सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुका है, एक ऐसी ब्रांड जिसके साथ दुनिया की बड़ी से बड़ी ब्रांड जुड़ना चाहती है। जिस प्रकार मैदान में विराट कोहली के लिए फैंस का उत्साह देखने लायक होता है, ठीक उसी तरह मैदान के बहार भी इंटरनेशनल कम्पनीज का इंतज़ार भी उनके लिए कुछ कम नहीं। जिस तरह भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर्स का क्रेज़ है उसको मद्देनज़र रखते हुए हर बड़ी कंपनी क्रिकेटर्स को अपने ब्रांड के साथ जोड़ने का प्रयास करती है।

    दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालहीं में एक निजी अंग्रेज़ी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “में उन ब्रांड्स का इश्तिहार या उन ब्रांड्स के साथ नहीं जुड़ता हूँ जिनको में खुद प्रयोग में नहीं लेता हूँ”।

    उन्होंने आगे कहा कि “मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि कोई कितना बड़ा ब्रांड है अगर मुझे वो पसंद नहीं है तो उसके साथ नहीं जुड़ता हूँ”। आपको बता दे विराट कोहली अकेले ऐसे भारतीय खिलाडी है जिनको फोर्बेस मैगज़ीन में विज्ञापन की दुनिया में सबसे चर्चित खिलाडी के रूप में जगह दी गयी है।

    आपको बता दें कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि भारतीय कप्तान ने MRF के साथ 100 करोड़ की डील की है, शायद यही खबर अंदाजा लगाने के लिए काफी है कि अंतरास्ट्रीय स्टार पर विराट कोहली की कितनी लोकप्रियता है।