Wed. Oct 9th, 2024
    जिओ का नया फ़ोन

    रिलायंस जिओ अपनी आने वाली बैठक में फिर से ऑफर्स की बौछार कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अम्बानी आने वाली जिओ की बैठक में अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स लाने की सोच रहे हैं।

    जिओ ने जिओ टी.वी., 4 जी डेटा सेवाएं आदि को लेकर नए ऑफर्स ला सकता है। इससे पहले जिओ ने 500 रूपए का फ़ोन लांच करने की घोसणा की थी। खबर है कि इसके लिए चीन की एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है और इसका प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है। फिलहाल इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

    रिलायंस जिओ

    जिओ फाइबर

    रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी है। ट्रायल के तौर पर इसे यूज भी किया जा रहा है, और बहुत जल्द कंपनी इसे देश भर के शहरों के लिए लॉन्च कर सकती है। इस दौरान इसके टैरिफ और उपलब्धता का भी ऐलान संभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में इस ऑफर के तहत लोगों को 100 एम.बी.पी.एस. की स्पीड के साथ 100 जी.बी. डेटा भी दिया जा सकता है जो तीन महीने के लिए वैध होगा।

    जिओ टीवी

    रिलायंस अपना जिओ टीवी भी बहुत जल्द लांच कर सकता है। इससे पहले एयरटेल ने अपना टीवी लांच किया था। एक सूत्र के मुताबिक जिओ अपने वेलकम ऑफर में तीन महीने के लिए फ्री टीवी की सुविधा भी दे सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।