Sat. Jan 4th, 2025
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    रिलायंस जिओ आज 21 जुलाई को अपनी वार्षिक बैठक करने जा रहा है। इस दौरान जिओ द्वारा कई नए ऑफर्स को लांच करने की आशंका है। सबसे ज्यादा चर्चित होने वाला ऑफर है, जिओ का 500 रूपए का 4 जी फ़ोन ! इसके अलावा जिओ कई डेटा प्लान्स, जिओ टीवी आदि के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकता है।

    इससे पहले 500 रूपए के 4 जी फ़ोन के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम रूपए में कोई भी 4 जी फ़ोन नहीं आ सकता। जाहिर है भारत में सबसे सस्ता 4 जी फ़ोन इस वक़्त 3999 रूपए का है। ऐसे में लोगों के अनुसार जिओ का यह 4 जी फ़ोन 2000 रूपए से कम नहीं है।

    जिओ के संभावित ऑफर :

    जिओ डीटीएच

    जिओ डीटीएच के बारे में काफी दिनों से चर्चा चल रही है। ऐसे में आज होने वाली बैठक में जिओ इसके बारे में खुलासा कर सकता है। ख़बरों की माने तो जिओ शुरुआत में तीन महीने के लिए फ्री डीटीएच की सेवा दे सकता है।

    डेटा ऑफर्स

    जिओ ने हाल ही में डेटा ऑफर्स की एक सूचि निकाली थी। ऐसे में यूज़र्स को नए ऑफर्स का इंतज़ार रहेगा।

    जिओ फाइबर

    जिओ की फाइबर सेवा आने से भारत में डेटा इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाएगा। जिओ ने जिओ फाइबर के तहत 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा देने की बात की है। इसके अलावा जिओ शुरुआत में तीन महीने के लिए फ्री जिओ फाइबर की सेवा भी दे सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।