Mon. Jan 6th, 2025
    जिओ ऑफर्स

    रेलाइन्स जिओ अपने धमाकेदार ऑफर्स को लेकर हमेशा चर्चा का विषय रहता है। जिओ ने फिर से एक और नया ऑफर निकाला है। दन दना दन नामक इस ऑफर में यूज़र्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा दिया जाएगा। जिओ ने अपने पुराने दन दना दन ऑफर के ख़तम होने पर इस नए ऑफर का एलान किया है।

    जाहिर है कंपनी ने अप्रैल में जिओ दन दना दन ऑफर निकाला था जिस में आपको तीन महीने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता था। यह ऑफर में कुछ ही दिन में ख़तम होने वाला है और ऐसे में कंपनी में एक और बम्पर ऑफर निकाला है। इस नए ऑफर में आपको 399 रूपए के बदले 84 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा दिया जाएगा।

    जिओ ने कहा है कि वे हर समय दूसरी कंपनियों से बेहतर ऑफर कम दामों पर देते रहेंगे। ऐसे में जिओ ने ऑफर्स की एक नयी लिस्ट तैयार की है।

    जिओ के नए ऑफर्स :

    19 रुपये का जियो प्लान
    19 रुपये वाले प्लान की वैधता एक दिन की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 200 एमबी डेटा मिलेगा।

    49 रुपये का जियो प्लान
    49 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करने पर आप 3 दिन तक इसका फायदा उठा सकेंगे। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा इस्तेमाल करने के लिए आपको 600 एमबी डेटा मिलेगा।

    96 रुपये का जियो प्लान
    रिलायंस जियो के नए 96 रुपये वाले प्लान की वैधता 7 दिन की है। इस दौरान अन्य प्लान की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो मिलेगा ही, साथ में हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा।

    149 रुपये का जियो प्लान
    अगर आप महीने भर की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ते रिलायंस जियो प्लान की तलाश में हैं तो 149 रुपये वाला पैक आपके लिए बना है। इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। महीने भर के लिए 300 एसएमएस मुफ्त होंगे। इसके अलावा इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा।

    309 रुपये का जियो प्लान
    कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव किया है। 309 रुपये वाला प्लान अब 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसका मतलब है कि 309 रुपये में ग्राहकों को अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर ग्राहक 56 दिन में 4जी स्पीड में 56 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे।

    349 रुपये का जियो प्लान
    यह पैक नया है। 349 रुपये वाले पैक की वैधता 56 दिन की है। सभी अनलिमिटेड सुविधाओं अलावा ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 20 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में हर दिन डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई सीमा नहीं होगी।

    399 रुपये का जियो प्लान
    पहली नज़र में 399 रुपये का नया जियो प्लान सबसे फायदेमंद लगता है। 399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैधता 84 दिन की है। आपको इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में हर दिन 1 जीबी सीमा के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो है ही।

    509 रुपये का जियो प्लान
    अगर आप दिन में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं तो 509 रुपये का जियो प्लान आपके लिए बना है। 509 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है और आपको इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानी कुल मिलाकर कंपनी इस पैक में 4जी स्पीड में 112 जीबी डेटा दे रही है।

    999 रुपये का जियो प्लान
    रिलायंस जियो ने कुछ महंगे प्लान भी पेश किए हैं जो ज़्यादा दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ आते हैं। 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है और आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी। इस दौरान हर दिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा इस रीचार्ज पैक के साथ भी बरकरार है।

    1,999 रुपये का जियो प्लान
    जिओ का 1,999 रुपये वाला प्लान 120 दिन की वैधता के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 155 जीबी डेटा देगी।

    4,999 और 9,999 रुपये वाले जियो प्लान
    रिलायंस जियो का 4,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 210 दिनों की वैधता के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्पीड में 380 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 9,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 390 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए 780 जीबी डेटा मिलेगा।

    ये जिओ के नए ऑफर्स हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।