मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और तेजतर्रार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हर खेल के साथ एक अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। गुरुवार रात खेले गए मैच में मुबंई इंडियंस की टीम ने एक रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम को छह रन से मात दी थी। जिसके बाद शर्मा ने बुमराह और पांड्या की जमकर प्रशंसा की। बुमराह ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वही हार्दिक पांड्या ने भी 14 गेंदो में 32 रन की शानदार पारी खेली थी।
उन्होने पोस्ट-मैच समारोह में संवाददाताओ से बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि बुमराह अब परिपक्व होने से ज्यादा हैं। उनका प्रदर्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। वह बहुत ही समर्पित व्यक्ति हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं। वह अपने काम नैतिकता के साथ काफी नियमित हैं।”
बुमराह ने केवल 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके चलते आऱसीबी की टीम 187 रनो के लक्ष्य तक नही पहुंच पाई।शर्मा ने कहा कि बुमराह ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को वापस भेजकर एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जिनके पास मैच के एक समय में एबी डीविलियर्स के साथ मिलकर बहुत अच्छे रन थे।
रोहित ने कहा, “बुमराह बहुत होशियार हैं। हम विराट और एबी (डिविलियर्स) की क्लास जानते हैं और इसलिए हम मजबूत होने पर साझेदारी को तोड़ना चाहते थे। खेल के उस समय में यह (डीविलियर्स) एक महत्वपूर्ण विकेट थे।” मुंबई की पारी की समाप्ति पर हार्दिक पांड्या की नाबाद पारी के बारे में शर्मा ने कहा कि उन रनों ने अंतर पैदा किया और इस तरह की पारी की उन्हें जरूरत थी क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
उन्होने कहा, ” निश्चित रुप से उनमें भूख दिख रही थी की वह वहां जाए और अच्छा प्रदर्शन करे। वह गए और आखिरी में उन्होने बहुत महत्वपूर्ण रन बनाए थे। उन्होने मिडल ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। पिछले मैच को देखे तो यह उनका शानदार प्रदर्शन था। वह एक सीढ़ी ऊपर चढे है।”