Fri. Jan 3rd, 2025
    जय भानुशाली ने की अपनी गर्भवती पत्नी माही विज के पैरों की मालिश, देखे वीडियो

    टीवी की मशहूर जोड़ी जय भानुशाली और माही विज जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। चूँकि उनकी पत्नी गर्भवती हैं इसलिए जय उनका अच्छी तरह से ध्यान रखने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहे और सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनको छोटी सी भी तकलीफ ना हो। हाल ही में, माही ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे जय उनके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहे हैं।

    अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया-“ऐसा पति भगवान सबको दे।” जोड़े ने 11 नवंबर, 2011 वाले दिन सात फेरे लिए थे और फिर 2014 में दोबारा लॉस वेगस में चर्च में ईसाई रीती-रिवाज़ो से शादी की। बच्चा युगल का पहला जैविक बच्चा होगा। वे पहले से ही अपने केयरटेकर के दो बच्चों के माता-पिता हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है।

    https://www.instagram.com/p/By2ACmEhfVp/?utm_source=ig_web_copy_link

    जय एक जिम्मेदार पति के सभी कर्तव्यों को पूरा करने के साथ साथ, एक प्यारे पिता बनने की भी तैयारी कर रहे हैं। मूवी डेट पर उन्हें बाहर ले जाने से लेकर अपनी गर्भवती पत्नी की मनमोहक तस्वीरें शेयर करने तक, वह अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे हैं।

    माही अपनी गर्भावस्था के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और दोनों स्टार्स इस नयी ज़िम्मेदारी के लिए बहुत उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले, दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट के जरिये अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया था।

    https://www.instagram.com/p/Bx1py7OBCGi/?utm_source=ig_web_copy_link

    करियर की बात की जाये तो, माही को शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुषा का किरदार निभाने से बहुत लोकप्रियता मिली थी और फिर उन्होंने शो ‘बालिका वधु’ में नंदिनी का किरदार निभाया था। जबकि जय टीवी इंडस्ट्री के बहुत मशहूर रियलिटी शो होस्ट हैं और डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ होस्ट करते दिखाई देते हैं। वह आखिरी बार ‘सबसे बड़ा कलाकार’ होस्ट करते दिखाई दिए थे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *