Wed. Oct 8th, 2025
जय भानुशाली और माही विज कर रहे हैं अपने पहले बच्चे की उम्मीद

टीवी की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक जय भानुशाली और माही विज जल्द अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। माही अपनी गर्भावस्था के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और दोनों स्टार्स इस नयी ज़िम्मेदारी के लिए बहुत उत्साहित हैं। दोनों ने 2010 में शादी की थी।

माही के गर्भवती होने की खबरें तब मीडिया में छाई जब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर सक्रीय होना और पार्टियों में शामिल होना छोड़ दिया। इससे उनके दोस्तों को लगा कि शायद माही और जय अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

jAY MAHI

जोड़ी पहले ही अपने नौकर मनोज के बच्चो की देखभाल कर रही है। वह पांच साल की ख़ुशी और तीन साल के राजवीर का पालन पोषण कर रहे हैं और उनके बेहद करीब हैं। बॉम्बे टाइम्स ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

mahi-jay-khushi-rajveer

करियर की बात की जाये तो, माही को शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुषा का किरदार निभाने से बहुत लोकप्रियता मिली थी और फिर उन्होंने शो ‘बालिका वधु’ में नंदिनी का किरदार निभाया था। जबकि जय टीवी इंडस्ट्री के बहुत मशहूर रियलिटी शो होस्ट हैं और डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ होस्ट करते दिखाई देते हैं। वह आखिरी बार ‘सबसे बड़ा कलाकार’ होस्ट करते दिखाई दिए थे।

हाल ही में, ये क्यूट जोड़ी अर्जुन बिजलानी के शो ‘किचन चैंपियन’ में दिखाई दी थी। इससे पहले उन्होंने राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज्बात’ में अपनी ज़िन्दगी के कई पहलुओं के बारे में बात की थी। वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये 5’ भी जीत चुके हैं।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *