भारतीय टीम को 15 अप्रैल से पहले विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुननी है। ऐसे में भारत के पास अभी भी टीम में दो स्लॉट खाली है, जिसमें चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से जिसें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में चुनेंगे उसके पास विश्वकप की टिकट लेने का अच्छा मौका हो सकता है।
भारत को 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 2 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है। यह इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले विश्वकप से पहले तैयारी करने के लिए भारत की आखिरी एखदिवसीय सीरीज होगी इस सीरीज के बाद यह भी पता लग सकता है कि चयनकर्ता दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से विश्वकप के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में किसे चुनते है।
केएल राहुल जिन्होने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरूआती दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है वह भी तीसरे ओपनर के रूप में टीम में वापसी करेंगे। एकदिवसीय सीरीज से पहले दो टी-20 मैचो की सीरीज खेली जाएगी जहां रोहित शर्मा को आराम देने की संभावना है और वह एकदिवसीय सीरीज में फिर से टीम से जुड़ सकते है।
टीम के चयनकर्ताओं ने पहले ही विश्वकप के लिए 13 खिलाड़ियो की टीम पक्की कर रखी है और उसमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल है।
कप्तान कोहली और तेज गेंदबाज बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए वापस आएंगे और चयनकर्ताओं को 16 से 17 खिलाड़ियों से परे होने की संभावना नहीं है, जो अब विश्व कप के लिए चीजों की योजना में हैं। टीम प्रबंधन जो संयोजन चाहेगा, उसके आधार पर अंतिम दो स्लॉट के लिए कम से कम चार दावेदार होंगे।
जहां बुमराह, शमी और भुवनेश्वर तेज गेंदबाजी के विभाग को संभालेंगे, इसके बाद इस संयोजन में केवल एक बाए हाथ गेंदबाज की जगह बनती है। खलील, राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेले थे उन्हें विश्वकप की टीम में जगह बनाने के लिए थोड़े और महेनत की जरूरत है।
उनादकट जिन्होने भारत के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था, वह भारत की तरफ से अबतक लगातार क्रिकेट खेलने में असफल रहे है। उन्हें विश्वकप की टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि उनका रणजी ट्रॉफी 2018-19 सत्र बहुत शानदार रहा था और वह अपनी टीम सौराष्ट्र को फाइनल तक लेकर गए थे। उनादकट एक परिपक्व गेंदबाज है और उनके पास तेज पेस के साथ अच्छी विविधताएं भी है। आईपीएल में भी उन्हें एक अनुभवी गेंदबाज माना जाता है।