Tue. Nov 5th, 2024
    रालोद के जयंत चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की यूपी में सीट बटवारे के सन्दर्भ में मुलाकात

    राष्ट्रिय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से आगामी लोक सभा चुनावों के लिए सीटों के बटवारे के सन्दर्भ में मुलाकात की।

    एएनआई को उन्होंने बताया-“अखिलेश जी के साथ मुलाकात अच्छी थी। मुझे ऐसा लगता है कि हम अपनी कोशिश में जरूर कामयाब होंगे।” इस मुलाकात के चार दिन पहले ही, सपा और बसपा ने आगामी लोक सभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए गठबंधन बनाने की घोषणा की थी।

    चौधरी ने 9 जनवरी वाले दिन भी यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि रालोद राज्य में प्रस्तावित महागठबंधन में एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

    मुलाकात के बाद जयंत ने कहा-“हम ऐसी चर्चा करते रहते हैं। यह एक कप चाय पर एक अनौपचारिक मुलाकात थी। हमने देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के ऊपर चर्चा की और आगे भविष्य में क्या कदम उठाना चाहिए।”

    सपा और बसपा ने अपनी चौवीस सालों की दुश्मनी भुलाकर साथ आने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों में से, दोनों पार्टी समान रूप से सीटों का बटवारा करेंगी। हर पार्टी 38 सीटों पर लड़ेगी और उन्होंने दो सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ दी है।

    हालांकि पार्टी, अमेठी और रायबरेली में नहीं लड़ेगी जिसका प्रतिनिधित्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी करते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *