Sat. Jan 4th, 2025
    जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय जवान

    रविवार को जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शोपियां ज़िले में 6 आतंकी को मुठभेड़ के वक़्त मार गिराया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मरने वाले 6 आतंकी में से, 4 ‘हिज़्बुल मुजाहिदीन‘ से नाता रखते थे और बाकी के बचे 2, आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा‘ से जुड़े हुए थे। शोपियां ज़िले के एसएसपी संदीप चौधरी ने भी सूचित किया कि दोनों संगठनों के जिला कमांडर को मार दिया गया है।

    राज्य की पुलिस ने बताया, इस मुठभेड़ में एक सैनिक ने भी अपनी जान गवा दी। उस सैनिक का नाम नाइक नज़ीर अहमद था। बाकी मरने वाले आतंकियो के नाम थे- मुश्ताक़ अहमद मीर, मोहम्मद अब्बास भट्ट, उमर मजीद गनई, मोहम्मद वसीम वागय, खालिद फ़ारूक़ माली और छठा आतंकी पाकिस्तान से विदेशी था।

    दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में कापरन नाम की जगह है, उसी के गांव हीपुरा बटगुंड में इस घटना को अंजाम दिया गया। श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि एक सैनिक ने भी इस मुठभेड़ में अपनी जान गवां दी।

    ये ऑपरेशन, राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप और सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स ने मिलकर पूरा किया है। घटनास्थल से कई सारे हथियार भी बरामद हुए हैं। जांच अभी भी जारी है।

    सुरक्षा जवानो को जानकारी मिली थी कि इस ज़िले में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद आधी रात को उन्होंने ये ऑपरेशन चालू किया। मगर ये सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा जवानो पर हमला बोल दिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज़िले की सारी इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।

    अभी कुछ दिन पहले, अनंतनाग ज़िले में भी करीबन 6 आतंकियों को मारा गया था। इनमे से एक आज़ाद अहमद मलिक भी था जो पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *