Fri. Jan 3rd, 2025
    महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू कश्मीर में काफी समय से लंबित पंचायत चुनाव को लेकर अब सियासत गर्म हो गयी है। मेहबूबा मुफ़्ती ने भी लोगों को यह बताते हुए ट्वीट किया है कि 15 फरवरी 2018 से चुनाव शुरू हो जाएंगे। मेहबूबा ने यह भी उम्मीद जताई है कि लोग गोलियों पर ही मतदान करेंगे।

    यह बात गौर करने वाली है कि इस चुनाव को बहुत पहले ही करवाया जाना था लेकिन घाटी में हालात बिगड़ने की वजह से चुनाव को टाल
    दिया गया। आठ जुलाई को होने वाला यह चुनाव हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नहीं करवाया जा सका। उस समय स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि राज्य में अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया था।

    86 लोगों की मरने की खबर आने के बाद घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर कश्मीर में शांति बहाल है ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि घाटी में हर तरह के चुनाव करवाए जा सकते है।

    बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कर्फ्यू के कारण नहीं हो पाया था पंचायत चुनाव
    बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कर्फ्यू के कारण नहीं हो पाया था पंचायत चुनाव

    महबूबा ने इससे पहले मीडिया से यह अपील की था कि वो कश्मीर की जनता को हिन्दुस्तान से जोड़ने का प्रयास करे। महबूबा ने यह बयान दिया था कि मीडिया अलगाववादियों को घेर तो रही है लेकिन टीवी पर उन्हें बुलाया जाना गलत है क्यूंकि इससे उनको लोगों के जहन में बसने का मौका मिल रहा है।