आज भारतीय सिनेमा के ‘डांसिंग गॉड’ प्रभुदेवा का जन्मदिन है और इस बार का जन्मदिन कुछ और अधिक ख़ास है। कोरियोग्राफर-निर्देशक पूरे दस साल बाद, सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए सहयोग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
एक बैकग्राउंड डांसर से मशहूर निर्देशक बनने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक है। अपने 25 साल के करियर में, उन्होंने कई तरह के डांस स्टाइल को डिज़ाइन किया है और अपनी कोरियोग्राफी के लिए दो दो राष्ट्रिय पुरुस्कार जीते हैं। आज जब वह 46 साल के हो गए हैं, तो आइये जानते हैं उनके सुपरस्टार बनने की कहानी-
कर्नाटक में पैदा हुए प्रभुदेवा ने कई डांस फॉर्म सीखे जिसमे इंडियन क्लासिकल डांस भी शामिल हैं जो उन्होंने धर्मराज और उडुपी लक्ष्मीनारायण से सीखा। वह पहले तमिल फिल्म ‘मौन रागम’ (1986) के एक गीत में एक बांसुरी बजाते लड़के के रूप में नज़र आये थे और बाद में दूसरी फिल्म ‘अग्नि नत्चातिरम’ (1988) में एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर दिखाई दिए।
देवा ने पहली बार कमल हसन अभिनीत फिल्म ‘वेत्री विजहा’ (1989) में बतौर कोरियोग्राफर काम किया था। स्टारडम तक का उनका संघर्ष बहुत प्रेरणादायक है। जबसे लेकर अबतक उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। उन्हें कला और नृत्य के क्षेत्र में योगदान देने के कारण पद्म श्री से नवाज़ा गया।
1999 में, उन्होंने अभिनय की तरफ रुख किया और तमिल फिल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाए। हालांकि, उनकी डांस करने की प्रतिभा को कभी नहीं भुलाया गया।
उनके गीत ‘मुकाबला’ और ‘उर्वसी उर्वसी’ भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा हिट और आइकोनिक गीत हैं। वह धीरे धीरे बड़े बजट की फिल्मों की तरफ बढ़ने लगे और उसके साथ उनकी फीस भी बढ़ गयी। उन्होंने 60 लाख रूपये चार्ज किये और शिल्पा शेट्टी और मधु के साथ डबल रोल में नज़र आये।
तमिल, तेलेगु से बॉलीवुड तक, देवा ने कई फिल्मों में काम किया है। फिर उन्होंने अभिनय को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी। वह कन्नड़ फिल्म ‘H2O’ में एक अलग ही किरदार में दिखाई दिए।
बॉलीवुड में उन्होंने कई डांस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया जैसे ‘स्टाइल’ (2006), ‘ABCD’ (2013) और ‘ABCD 2’ (2015)। इसके बाद वह रेमो डीसूज़ा की ‘स्ट्रीट डांसर’ में भी दिखाई देंगे।
उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘राऊडी राठौर’ और सलमान खान और आयशा टाकिया अभिनीत फिल्म ‘वांटेड’ का निर्देशन किया हुआ है।