Mon. Dec 23rd, 2024
    J-P-Nadda

    भारतीय जनता पार्टी जिसने 2014 लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 70 से ज्यादा लोक सभा सीटें जीती थी, वे अब आगामी चुनावों में और बड़ी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

    केंद्रीय मंत्री और 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रभारी, जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि इस बार भाजपा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच बहुप्रतीक्षित गठबंधन के बावजूद राज्य में 50% से अधिक वोट शेयर हासिल करेगी।

    राज्य प्रभारी बनने के बाद प्रथम यात्रा पर निकले नड्डा ने कहा-“2019 का चुनाव रणनीति के आधार पर ही होगा, और आगामी लोक सभा चुनाव में हम यूपी में 73 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मुझे यकीन है कि उत्तर प्रदेश के लोग, भारत के लोगों के साथ मिलकर केंद्र में मोदी जी को वापस लाने के लिए भाजपा को आशीर्वाद देंगे।”

    नड्डा के साथ वरिष्ठ पार्टी नेता नरोत्तम मिश्रा, दुष्यंत और सुनील ओझा भी आये थे। दिलचस्प बात ये है कि उनके सह-प्रभारी गोरधन जदाफिया इस बैठक में नहीं दिखाई दिए।

    नड्डा ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों के बीच गठबंधन भाजपा के डर के कारण हुआ है।उनके मुताबिक, “यह हमारी पार्टी की ताकत है जिसने सपा और बसपा को गठबंधन बनाने पर मजबूर किया। मुझे लगता है कि जब मायावती और अखिलेश, लोगों से कहते हैं कि सरकार वादों को पूरा नहीं कर रही है तो वे अपने अपने रिकॉर्ड बता रही होती है।”

    हालांकि नड्डा ने अपने सहयोगी अपना दल से हुई पार्टी की लड़ाई पर ज्यादा बात नहीं की जिन्होंने आम आदमी पार्टी से राज्य में गठबंधन कर लिया है और कहा कि हर जगह कुछ मुद्दे हैं जिन्हें बहुत जल्द संभाला जायेगा।

    2014 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी ने 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर कब्जा कर लिया था, जिसकी मात्रा राज्य में 42% थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *