Mon. Nov 18th, 2024
    छवि मित्तल ने अपने पति मोहित हुसैन का मुश्किल वक़्त में साथ देने के लिए किया धन्यवाद

    टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल इन दिनों अपनी गर्भावस्था का सफर बहुत ही प्रेरणादायक तरीके से सभी को सुना रही है। कभी वह खुद अपने डर के बारे में बताती हैं तो कभी बाकि गर्भवती महिलाओं को ना डरने की नसीहत देती हैं।

    हाल ही में, छवि ने अपने पति मोहित हुसैन के लिए एक खूबसूरत सा पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा-“ये पुरुष। आपमें से कई लोग मुझसे पूछते हैं कि अपनी गर्भावस्ता के इन आखिरी कुछ दिनों में भी मैं सब कुछ कैसे कर लेती हूँ। सबकुछ आसान नहीं होता। जैसे कल, वाशरूम तक दो कदम बढ़ाना भी एक चुनौती थी। बहुत पेडू में दर्द, कमर जैसे अभी टूट जाएगी, मेरे पेट का वजन मेरे शरीर को नीचे कर रहा था, आराम करने का समय नहीं मिल रहा था।”

    chhavi-mohit

    “मुझे अपने नए फ्लैट पर जाना था। धूल-मिटटी, शोर-शराबा, मेरे आर्किटेक्ट के सवाल, मेरी छह साल की बेटी भूख लगने की शिकायत कर रही है, मैं खुद भूख के कारण लगभग गिर रही थी, प्यास, चुभती गर्मी, बैठने की कोई जगह नहीं और खत्म होती समय सीमा…यकीन मानिये, मैं हार मानना चाहती थी और सबकुछ मौके पर ही छोड़ना चाहती थी। यह इस तरह का समय है जब यह पुरुष मेरी और स्थिति का प्रभार लेते हैं।”

    mohit-chhavi

    “ईमानदारी से बताऊ तो, ऐसे समय में, और बुरे समय में, और अच्छे समय में, और बहुत अच्छे समय में और इन सब के बीच वाले समय में, कि ये पुरुष सबकुछ पूरा कर देते हैं। और इन्हे ये नहीं पता, लेकिन जब ये रात को सोते हैं, और मैं जगी रहती हूँ, मैं इनकी छाती पर अपने हाथ रखती हूँ और उसे उनकी साँसों द्वारा ऊपर उठते और नीचे जाते महसूस करती हूँ। मुझे बस ये महसूस करवाता है कि ज़िन्दगी अच्छी है, क्योंकि ये मेरे बगल में लेटे हैं, हमेशा वही, हमेशा प्यारे, और दुनिया में कोई चिंता ही नहीं है।”

    “मोहित हुसैन- मुझे सबसे अच्छी ज़िन्दगी देने के लिए और हमेशा मेरे अच्छे और बुरे मूड में प्यार करने के लिए धन्यवाद।”

    chhavi-areeza

    इससे पहले वह अपनी बेटी अरीज़ा के बारे में भी एक बेहद प्यारा पोस्ट लिख चुकी हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *