Sun. Jan 12th, 2025
    ऋषभ पंत

    युवा ऋषभ पंत रविवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन करके विश्वकप की टीम में जगह बनाना चाहेंगे तो वही भारतीय टीम अपने टॉप-ऑर्डर के प्रदर्शन के लिए भी बहुत चिंतित रहेगी।

    विश्व कप की सभी आशाओं को अवसर प्रदान करना विराट कोहली के दिमाग में होगा और टीम प्रबंधन को श्रृंखला के शेष दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव की उम्मीद है।

    महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वकप से पहले अपना आखिरी एकदिवसीय मैच रांची में खेला और मोहाली में चौथे वनडे मैच के दौरान उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में जगह दी जाएगी। पंत के पास एक बेहतरीन प्रदर्शन करके लंदन की टिकट लेने का यह एक सुनेहरा मौका होगा।

    इससे पहले खेले गए वनडे मैचो में पंत एक बल्लेबाज के रुप में टीम से खेलते आए है लेकिन जैसे की वह अब धोनी को आराम दिया गया है तो वह इस बार विकेट के पीछे से विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।

    भारतीय टीम प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को जगह देगी क्योंकि, तीसरे मैच के दौरान एक गेंद शमी के पैर पर जाकर जोर से लग गई थी, लेकिन उन्हे कोई बड़ी इंजरी नही है।

    शमी ने तीसरे वनडे में अपना स्पैल भी पूरा किया था और इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में वह जसप्रीत बुमराह के साथ भारत की तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।

    कोहली ने तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद कहा, ” हम आने वाले दो मैचो में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते है लेकिन विचार वही है कि खिलाड़ी मैच विजेता पारी खेले और हमारे लड़के इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले टॉप फॉर्म में रहे।”

    हालांकि, जो बात भारतीय टीम को चिंतित करेगी, वह शीर्ष क्रम का बल्लेबाजी फॉर्म है। लेकिन कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी पारियो से टीम के लिए अहम योगदान देते आए है।

    कोहली ने इस सीरीज के तीन मैचो में अबतक 283 रन बनाए है जिसमें 2 शतक शामिल है उनके बाद केदार जाधव 118 रन के साथ भारतीय टीम से दूसरे स्थान पर है।

    रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में एक दुर्लभ मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, जिन्होंने तीन पारियों में केवल 51 रन बनाए हैं। इससे भी ज्यादा बुरा अंबाती रायडू का प्रदर्शन है, जो तीन मैचों में 33 रन के साथ कुल 4 पर है। शिखर धवन के संघर्ष अच्छी तरह से प्रलेखित हैं और उन्होंने तीन मैचों में केवल 22 रन बनाए हैं।

    धवन और रायुडू की फॉर्म चिंता का कारण होनी चाहिए, हालांकि दोनों निश्चित हैं, जहां तक विश्व कप टीम में जगह की बात है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *