Sun. Jan 12th, 2025
    चीन और पाकिस्तान

    चीन के उप विदेश मंत्री कोंग यूयू ने बुधवार को पाकिस्तान का दौरा किया था। भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव में चीनी उप विदेश मंत्री का दौरा संपन्न हुआ है।

    दुन्या न्यूज़ के मुताबिक चीनी प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि “पाकिस्तान ने इस आमंत्रण को आगे बढ़ा दिया था। पाकिस्तान के निमंत्रण पर विदेश उप मंत्री वहां गए हैं और भारत व पाकिस्तान की मौजूदा हालात पर वह चर्चा करेंगे।” हालाँकि कब यह आमंत्रण आगे बढ़ाया गया, यह स्पष्ट नहीं है।

    चीनी उप विदेश मंत्री का दौरा

    इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जैश के सरगना मसूद अज़हर को यूएन द्वारा वैश्विक आतंकी की सूची में डालने की समयसीमा निकट आ रही है ऐसे में यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। चीन के पास 13 मार्च तक का वक्त है। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी की सूची में डालने के लिए प्रस्ताव रखा था।

    चीनी प्रवक्ता ने कहा कि “हम कई समारोह में अपना मत स्पष्ट कर चुके हैं। यूएन सुरक्षा परिषद और उसके सदस्यों द्वारा किसी आतंकी संगठन और व्यक्ति को आतंकी फेरहिस्त में शामिल करना एक बेहद गंभीर मसला है। चीन सुरक्षा परिषद् की उचित चर्चा की बैठक में जरूर शामिल होगा।”

    हम शान्ति की कामना करते हैं

    उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के उच्चायुक्त के दिल्ली में अपने ड्यूटी पर वापस जाने के ऐलान का हम स्वागत करते हैं। चीन पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा की गयी घोषणाओं की सराहना करता है जो क्षेत्रीय हालातों और विकास के अनुकूल शिथिलता प्रदान करेंगे।”

    उन्होंने कहा कि “हम पाकिस्तान और भारत दोनों को सद्भाव दिखाने और एक ही दिशा की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम बातचीत के जरिये मतभेदों को दूर कर सकते हैं और संबंधों को सुधार सकते हैं। चीन इस लिहाज से रचनात्मक किरदार निभाता रहेगा।”

    चीन ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्रीय शान्ति और स्थिरता से सम्बंधित सभी अनुकूल प्रयासों का समर्थन करते हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक संघाई सहयोग संघठन में भारत और पाकिस्तान के गतिरोध पर चर्चा करने के बाबत चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि “दोनों ही दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं और हमें यकीन है कि चर्चा और बातचीत वे अपने विवादों का समाधान निकाल सकते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *