इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘चीट इंडिया’ (cheat india) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म सौमिक सेन के निर्देशन में बनाई जा रही है जो ‘गुलाबी गैंग’ जैसी फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। फ़िल्म भारत की शिक्षा नीति और प्रवेश परीक्षाओं पर एक व्यंग है।
ट्रेलर इमरान हाशमी के डायलॉग से शुरू होता है जिसमें वह भारत की भेंड़चाल इंजीनियरिंग और एम बी ए परीक्षाओं की गुड़वत्ता के बारे में बात करते हैं। इमरान हाशमी फ़िल्म में एक दलाल का किरदार निभा रहे हैं जो अमीरों से पैसे लेकर जरूरतमंदो को देते हैं।
इमरान हाशमी का यह किरदार साधारण पैंट और शर्ट पहनता है और तिलक लगाता है। एक विद्यार्थी से सौदा करते हुए उसे अकलमंद से नक़लमंद बनने के लिए कहता है। वह युवाओं से कमज़ोर बच्चों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए कहता है और उस बात के पैसे लेता है।
ट्रेलर में इमरान हाशमी की तारीफ़ करते हुए तरण आदर्श ने कहा है कि, “इमरान हाशमी ने कर दिखाया।” फ़िल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ हो रही है।
Emraan Hashmi nails it… Trailer of #CheatIndia… Directed by Soumik Sen… 25 Jan 2019 release… #CheatIndiaTrailer: https://t.co/ikYmVcbJ8s pic.twitter.com/69uHkg6P5X
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2018
ट्रेलर के एक दृश्य में एक विद्यार्थी को इमरान पैसों से लुभाते हुए नज़र आ रहे हैं। इमरान ‘चीट इंडिया’ में अपनी पिछली सभी फ़िल्मों से अलग किरदार में नज़र आएँगे। ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है 5 घंटो में ही ट्रेलर पर 1.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
फ़िल्म का मुद्दा भी सामाजिक है और ट्रेलर के जैसी ही फ़िल्म भी रही तो यह दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फ़िल्म ‘नीरजा’ और ‘तुम्हारी सुलू’ के निर्माताओं द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। ऐसे में हम फ़िल्म के विषयवस्तु के वास्तविक होने और फ़िल्मनिर्माण की मुख्यधारा की उम्मीद लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्टा टीज़र रिलीज़: रजनीकांत के जन्मदिन पर फैन्स को मिला अनोखा तोहफ़ा