Tue. May 7th, 2024
शिवसेना

महाराष्ट्र की मुख्य पार्टी शिव सेना ने आज कहा की गौसेवा के नाम पर लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के खिलाफ है। उन्होने नरेंद्र मोदी को यह भी कहा की देश में बीफ को लेकर एक क़ानून बनाना चहिए। पार्टी ने अपने अखबार ‘सामना’ के जरिये यह बयान दिया।

‘सामना’ में पार्टी के अध्यख ने लिखा कि, ‘बीफ का मामला लोगों की खाने की आदत, बिजनस और रोजगार से जुड़ा हुआ है। इसलिए, इस मामले में एक राष्ट्रीय पॉलिसी होनी चाहिए। जो लोग गोरक्षा कर रहे थे वे कल तक हिंदू थे लेकिन आज वे हत्यारे बन गए हैं।’

नरेंद्र मोदी

इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विषय में बयान देते हुए कहा था कि गोरक्षा के नाम पर हत्याएं करना स्वीकार नहीं है। किसी को भी क़ानून हाथ में लेने का हक़ नहीं है। शिव सेना ने भी अपने अखबार में कहा कि ‘हम इस मसले पर पीएम मोदी के स्टैंड का स्वागत करते हैं। किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। भीड़ द्वारा लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के सिद्धांतों के खिलाफ है। हिंदुत्व को स्पष्ट तौर पर परिभाषित करने के लिए हम मोदी जी का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्हें इस तरह के तनाव से निपटने के लिए बीफ पर एक नैशनल पॉलिसी लानी चाहिए।’

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *