Fri. Dec 27th, 2024

    अभिनेता गौतम रोडे क्रिसमस के त्योहार को खास व नेक तरीके से मनाते हैं। जैसा कि वे ‘हेल्पिंग हैंड’ पहल से जुड़े हुए हैं, इसलिए वह आज का पूरा दिन बच्चों के साथ बिताएंगे। गौतम ने कहा, “जब से मैंने ‘हेल्पिंग हैंड’ जैसी पहल का समर्थन किया है, क्रिसमस मेरे लिए खास दिन है, मैं वहां बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाता हूं।

    मैं उन्हें वैसी जगह लेकर जाता हूं, जहां वे मजे करते हैं, जैसे कि किसी होटल या फन जॉन में और मैं उनके साथ खेल कर वक्त भी बिताता हूं और उनके लिए सैंटा भी बनता हूं।”

    अभिनेता ने आगे कहा, “इस साल भी मैं इसी तरह बच्चों को अलग-अलग जगहों पर लेकर जाऊंगा। इस साल की मेरी क्रिसमस की कामना यही है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ सकें और मेरी ख्वाहिश है कि मैं इनके लिए कुछ कर सकूं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *