भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्ररुपो से अपने सन्यास का एलान किया। 37 साल के गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की तरफ से 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले है। ” गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट मे पोस्ट करके अपन सन्यास का ऐलान किया जहा उन्होने लिखा कि “यह मेरे लिए एक बहुत मुश्किल फैसला था, और यह फैसला मेने एक भारी दिल से लिया हैं।”
गौतम गंभीर गुरुवार को अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे, गौतम गंभीर रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे जो कि दिल्ला के फिरोजशाह कोटला मैदान मे खेला जाएगा। भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, और टीम ने दोनो ही बार विश्वकप में कब्जा किया था।
The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts.
And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life.
➡️https://t.co/J8QrSHHRCT@BCCI #Unbeaten
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 4, 2018
सोशल मीडिया मे 11 मिनट के वीडियो पोस्ट में गंभीर ने कहा कि ” आंध्र प्रदेश के खिलाफ मेरा क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी दिन होगा, उन्होने यह भी कहा कि मैनें जहां से शुरुआत की थी वही पर इस पारी को खत्म भी करने जा रहा हूं।”
गंभीर भारतीय टीम के लिए कई बहतरीन खिलाड़ियो मे से एक रहे हैं, वह वहुत वक्त से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे, गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
गंभीर ने भारत की टीम की तरफ से खेले अपने 58 टेस्ट मैचो मे 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। वही उनके वनडे करियर की बात करे तो उन्होने 147 मैचो मे 5238 रन बनाए हैं, टी-20 क्रिकेट में भी उनके नाम 37 मैचो में 932 रन है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बार मैदान के बाहर राजनितिक मुद्दो मे भी बल्लेबाजी की है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में गंभीर ने 197 मैचो में 15,041 रन बनाए है।
“जब भी मैं भारतीय टीम, केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलता था, तो मेरे दिमाग मे हमेशा अपने सन्यास को लेकर प्रश्न उठते रहते थे, और मेरे साथ यह ड्रेसिंग रुम में भी रहता था।”
गंभीर ने कहा कि “एक बहतरीन 2017 फर्स्ट क्लास सीजन के बाद, मैनें इस सीजन आईपीएल में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना चाहा। लेकिन दिल्ली की तरफ से दौबारा आईपीएल खेलने में मेरा प्रदर्शन ठीक नही रहा औऱ मैने 6 मैचो मे केवल 85 ही रन मारे, तो यहां पर अपने देश के लिए 15 साल क्रिकेट खेलकर मैं अपने सन्यास का एलान करता हूं।”
अन्य खिलाड़ियों नें दी प्रतिक्रिया
बीसीसीआई नें गंभीर को 2007 विश्वकप, 2011 विश्वकप और भारत को टेस्ट में नंबर 1 टीम बनाने का श्रेय दिया।
Congratulations on a phenomenal career, @GautamGambhir!
2007 WT20 🏆
2011 World Cup 🏆
No.1 Test Team 🥇#ThankyouGauti https://t.co/k0t7jfLD8i— BCCI (@BCCI) December 4, 2018
सचिन तेंदुलकर नें गंभीर को उनके शानदार कैरियर के लिए बधाई दी। सचिन नें कहा कि टीम इंडिया में गंभीर का किरदार बहुत अहम् था और उनके साथ खेलना गर्व की बात है।
Congratulations @GautamGambhir on a glorious career. You were a special talent and had a Gambhir role in our win in the World Cup finals. Batting with you at Napier was extra special. Enjoy your second innings with family and friends! pic.twitter.com/dNpyNfbLe6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 5, 2018
सुरेश रैना नें ट्वीट कर कहा है, “242 मैच, 10324 रन – तुम्हारे कठिन परिश्रम के बिना संभव नहीं हो पाता। पिच पर तुम्हारे साथ खेलना सम्मान की बात है। भविष्य के लिए सफलता।”
242 matches, 10324 runs – wouldn’t have been possible without your hard work & persistence to the field. Thank you for your exemplary contribution to the field of cricket @GautamGambhir it was an honour to share the pitch with you. Wishing you all the success. #ThankYouGambhir https://t.co/RN2iAslO71
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 5, 2018
इसके अलावा शाहरुख़ खान समेत कई फ़िल्मी सितारों और क्रिकेट जगत के दिग्गजों नें गंभीर को उनके शानदार कैरियर के लिए बधाई दी।