Mon. Dec 23rd, 2024
    गौतम गंभीर

    भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्ररुपो से अपने सन्यास का एलान किया। 37 साल के गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की तरफ से 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले है। ” गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट मे पोस्ट करके अपन सन्यास का ऐलान किया जहा उन्होने लिखा कि “यह मेरे लिए एक बहुत मुश्किल फैसला था, और यह फैसला मेने एक भारी दिल से लिया हैं।”

    https://www.facebook.com/GautamGambhir/videos/2441620749416527/?__xts__%5B0%5D=68.ARB1G96_NPqq5G4MY8ShvvmY8lIcuNRlpuHKQOMbBNhU7loV1G9PldtZo4Edc5EWGxzxGD6uYu4pQ8LwoNXON3FKptsW6W0XZ2K-HP3uJjRyvJDfx3X1-oFP7w0hhxjvGDDcFwAEfakTFe7u4WtbuobE1mOuADE7RfbmRibX5V0NDkLDYWoDtbQudTKsqO3heFe0v5FfssJzCl3AKSArlUcO8EwtWXoOSi6cMc7Q8SjiS6M8X3FfXQcFy03WrodU1Hq_WAdVOOj5l2WWY_z-m0eB-bMBKIhwsZXeqfGOKvKclf8eR40fdEHzwMRBfZlIyqfoDedAl1fio5cdtaQ&__tn__=-R

    गौतम गंभीर गुरुवार को अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे, गौतम गंभीर रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे जो कि दिल्ला के फिरोजशाह कोटला मैदान मे खेला जाएगा। भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, और टीम ने दोनो ही बार विश्वकप में कब्जा किया था।

    सोशल मीडिया मे 11 मिनट के वीडियो पोस्ट में गंभीर ने कहा कि ” आंध्र प्रदेश के खिलाफ मेरा क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी दिन होगा, उन्होने यह भी कहा कि मैनें जहां से शुरुआत की थी वही पर इस पारी को खत्म भी करने जा रहा हूं।”

    गंभीर भारतीय टीम के लिए कई बहतरीन खिलाड़ियो मे से एक रहे हैं, वह वहुत वक्त से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे, गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

    गंभीर ने भारत की टीम की तरफ से खेले अपने 58 टेस्ट मैचो मे 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। वही उनके वनडे करियर की बात करे तो उन्होने 147 मैचो मे 5238 रन बनाए हैं, टी-20 क्रिकेट में भी उनके नाम 37 मैचो में 932 रन है।

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बार मैदान के बाहर राजनितिक मुद्दो मे भी बल्लेबाजी की है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में गंभीर ने 197 मैचो में 15,041 रन बनाए है।

    “जब भी मैं भारतीय टीम, केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलता था, तो मेरे दिमाग मे हमेशा अपने सन्यास को लेकर प्रश्न उठते रहते थे, और मेरे साथ यह ड्रेसिंग रुम में भी रहता था।”

    गंभीर ने कहा कि “एक बहतरीन 2017 फर्स्ट क्लास सीजन के बाद, मैनें इस सीजन आईपीएल में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना चाहा। लेकिन दिल्ली की तरफ से दौबारा आईपीएल खेलने में मेरा प्रदर्शन ठीक नही रहा औऱ मैने 6 मैचो मे केवल 85 ही रन मारे, तो यहां पर अपने देश के लिए 15 साल क्रिकेट खेलकर मैं अपने सन्यास का एलान करता हूं।”

    अन्य खिलाड़ियों नें दी प्रतिक्रिया

    बीसीसीआई नें गंभीर को 2007 विश्वकप, 2011 विश्वकप और भारत को टेस्ट में नंबर 1 टीम बनाने का श्रेय दिया।

    सचिन तेंदुलकर नें गंभीर को उनके शानदार कैरियर के लिए बधाई दी। सचिन नें कहा कि टीम इंडिया में गंभीर का किरदार बहुत अहम् था और उनके साथ खेलना गर्व की बात है।

    सुरेश रैना नें ट्वीट कर कहा है, “242 मैच, 10324 रन – तुम्हारे कठिन परिश्रम के बिना संभव नहीं हो पाता। पिच पर तुम्हारे साथ खेलना सम्मान की बात है। भविष्य के लिए सफलता।”

    इसके अलावा शाहरुख़ खान समेत कई फ़िल्मी सितारों और क्रिकेट जगत के दिग्गजों नें गंभीर को उनके शानदार कैरियर के लिए बधाई दी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *