Sat. Jan 4th, 2025
    गोविंदा को जन्मदिन पर दी सितारों ने बधाई

    बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 आका गोविंदा के 55वे जन्मदिन पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। और सबसे खास जिसकी शुभकामना दी वो थी रणवीर सिंह की। वे गोविंदा के कितने बड़े फैन हैं ये तो सब जानते ही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिसेप्शन के दौरान ली गयी थी। उन्होंने ये तस्वीर साझा करते वक़्त लिखा-“हीरो नंबर 1″। रणवीर सिंह ने गोविंदा के साथ फिल्म ‘किल दिल’ में काम किया था।

    https://www.instagram.com/p/BroChtdh5Xr/?utm_source=ig_web_copy_link

    मस्त मस्त अभिनेत्री रवीना टंडन जिन्होंने गोविंदा के साथ अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में की हैं, उन्होंने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारा सा सन्देश डाला। उन्होंने दो तसवीरें डालते हुए लिखा-“जन्मदिन मुबारक हो, गोविंदा। कोई भी तुम्हारी तरह नहीं हो सकता जो हर किसी के लिए इतनी खुशियाँ ला सकें। बहुत सारा प्यार और हमेशा हार्दिक शुभकामनाएं।”

    https://www.instagram.com/p/BroxqZUHbHx/?utm_source=ig_web_copy_link

    रवीना और गोविंदा ने साथ में, ‘दूल्हे राजा’, ‘वाह! तेरा क्या कहना’, ‘राजाजी’, ‘अनाड़ी नंबर 1’ और ‘सैंडविच’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है।

    अपने इस बड़े दिन को मनाने, गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुँचे थे। गोविंदा काफी खुश नज़र आ रहे थे।

    मंदिर के बाहर की तसवीरें आप यहाँ देख सकते हैं-

    फिल्मों की बात की जाये तो गोविंदा जल्द फिल्म “रंगीला राजा” से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होगी और इसमें गोविंदा ने दोहरी भूमिका निभाई है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *