Tue. Jan 7th, 2025
    ganesh acharya tanushree

    जब कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का इलज़ाम लगाया तब पूरा देश चौक गया था। तनुश्री को देख बाकी औरतों भी खुलकर सामने आयी जिसके बाद भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत हुई थी। इसमें कई बड़े बड़े नाम सामने आये।

    तनुश्री दत्ता ने ये इलज़ाम लगाया था कि 2008 में आयी फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” की शूटिंग के वक़्त नाना ने उनके साथ बदतमीज़ी की थी। साथ ही ये भी कहा कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीक़ी ने ये सब देखकर नज़रअंदाज़ किया और किसी ने भी तनुश्री की मदद नहीं की।

    मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन इल्ज़ामो का जवाब देते हुए गणेश ने अपने वकील पद्मा शालेत्कर के द्वारा 12 पन्नो का लेटर तनुश्री को भेजा है।

    इस लेटर में गणेश ने दावा किया है कि तनुश्री ने उनपर गलत इलज़ाम लगाए है। सेट पे अपनी नाकामयाबी को छुपाते के लिए उन्होंने ये सब कहा है।

    उन्होंने कहा-” जैसे दत्ता ने कहा था, ये कोई सोलो डांस नहीं था। ये सोचा समझा ग्रुप डांस था जिसमे 100 डांसर्स बैकग्राउंड में थे और दत्ता सबसे आगे। जिसका अभ्यास मार्च 17-20, 2018 में श्रीक हॉल में मेरी देख रेख में हुआ था।”

    दत्ता के नकचढ़े स्वाभाव के बारे में बात करते हुए कहा-“कुछ सहयोगी डांसर्स उन्हें डांस सीखा रहे थे। मेरी टीम और मुझे उनके नकचढ़े स्वाभाव के चक्कर में बहुत मुश्किल सहनी पड़ी। अभ्यास के वक़्त उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि उन्हें नाना पाटेकर के साथ डांस करने में कोई दिक्कत है।”

    गणेश आचार्य के ऊपर कुछ अश्लील स्टेप्स बनाने का आरोप भी लगा था जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-“स्टेप्स पहले से तय हो चुके थे और उनकी तयारी भी हो चुकी थी।” उन्होंने ये भी कहा कि लंच ब्रेक के वक़्त तनुश्री अपनी वैन में चली गयी थीं और काफी देर तक तक बाहर नहीं आयी थीं। जब वो वापस लौटी तो उनसे ठीक तरीके से डांस नहीं हो पा रहा था।

    इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराने के बाद, तनुश्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने का फैसला किया है। 2008 में जिन पुलिसवालो ने शिकायत दर्ज़ नहीं की थी उन्ही के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए कदम उठाया जा रहा है।

    तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने सीएनएन से बात करते हुए कहा-“ये मुंबई पुलिस की तरफ से बहुत बड़ी आपराधिक लापरवाही है। मैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करूँगा। मीटू के तहत जितनी भी इंडस्ट्री की औरतों ने इलज़ाम लगाया है उनकी मदद के लिए मैं पीआईएल फाइल करूँगा। तनुश्री को ऐसा लगता है कि उन्हें दुसरो की भी मदद करनी चाहिए।”

    अब देखना ये है कि ये लड़ाई कहा तक जाएगी और कौन इसमें दोषी करार दिया जाएगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *