Mon. Dec 23rd, 2024
    बहुत जल्द क्रिस हेम्सवर्थ के साथ एक हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगे पंकज त्रिपाठी, जानिए डिटेल्स

    अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर फिल्म इंडस्ट्री बहुत प्यार बरसा रही है। इतने सालो की मेहनत के बाद, आखिरकार अब अभिनेता की प्रतिभा को पहचान मिली है। पहले उन्हें कबीर देव की बायोपिक ’83’ में एक बड़ा और अहम किरदार मिला और अब अभिनेता को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी मिल गया है। और अगर इतना कम था तो मिर्ज़ापुर अभिनेता, इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे।

    एक बयान के अनुसार, पंकज जल्दी ही क्रिस के साथ शूटिंग शुरू करने वाले हैं। क्रिस पिछले साल भारत में, अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘ढाका’ की शूटिंग करने आये थे। इस फिल्म में, रणदीप हूड्डा, मनोज बाजपाई, डेविड हारबर, गोलशिफते फ़रहानी समेत और भी सितारे दिखाई देंगे। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई और अहमदाबाद में शूट किया गया था।

    और अब पंकज की फिल्म की बात की जाये तो, वे जल्द शूटिंग के चक्कर में बैंकाक और थाईलैंड भी जा सकते हैं। फिल्म में उनका मुख्य किरदार होगा।

    इस दौरान, पंकज जल्द फिल्म ‘लुका छुप्पी’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और अपारशक्ति खुराना ने भी मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है और इसकी टक्कर सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ से होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *