हर साल सिनेमा से जुड़े तमाम दिग्गजों और कलाकारों को कई सम्मान से नवाजा जाता है जैसे फिल्मफेयर, ज़ी सिने, स्टाडस्ट और नजाने का क्या। सभी सितारें अच्छे से तैयार होकर इन अवार्ड्स फंक्शन का हिस्सा बनने आते हैं, अपने प्रदर्शन से शाम सजाते हैं और अपनी मेहनत का फल यानि अवार्ड लेकर चले जाते हैं।
लेकिन सभी सितारें इसका हिस्सा नहीं बनते हैं जिसका कारण है भेदभाव। अक्सर ऐसा होता है अवार्ड बिकाऊ होते हैं और सितारों को इन्हे पाने के लिए फंक्शन में शामिल होना पड़ता है लेकिन इन सब कमियों को पीछे छोड़ने के लिए शुरू हुआ क्रिटिक्स फिल्म चॉइस अवार्ड्स जिनका उद्देश्य असली प्रतिभा को सम्मान देना है।
हॉलीवुड से प्रेरित होकर पहला क्रिटिक्स फिल्म चॉइस अवार्ड्स बीती शाम को आयोजित किया गया जिसमे अच्छे प्रदर्शन और मजबूत कंटेंट के आधार पर सितारों को अवार्ड से नवाजा गया। इसमें ना केवल हिंदी फिल्में बल्कि तमिल, मलयालम और गुजराती फिल्में भी शामिल है।
देखिये क्रिटिक्स फिल्म चॉइस अवार्ड्स 2019 के विजेताओं की सूची-
बेस्ट एक्टर– विनीत सिंह (मुक्काबाज़)
बेस्ट एक्ट्रेस– आलिया भट्ट (राज़ी)
बेस्ट डायरेक्टर– श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– सुरेखा सिकरी (बधाई हो)
बेस्ट सांग– हल्ला (मनमर्ज़ियाँ)
बेस्ट फिल्म इन तमिल– परियेरुम पेरुमल
बेस्ट फिल्म इन मलयालम– ई मा यू
बेस्ट फिल्म इन गुजराती– तत्वमसि
एक्स्ट्राऑर्डिनरी अचीवमेंट अवार्ड– रेशमा पठान