Sat. May 4th, 2024
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इसी सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पाकिस्तान और सऊदी अरब के मध्य अरबों के समझौतों पर दस्तखत किये जायेंगे। मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली आधिकारिक पाक यात्रा पर 16 फरवरी को आएंगे। अप्रैल, 2017 में मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस के पद से नवाज़ा गया था।

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के लिए चौथे चरण की सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किये गए हैं। सबसे बाहरी सुरक्षा परत पुलिस की होगी, दूसरी सुरक्षा परत पैरामिलिटरी रेंजर, तीसरी आर्मी और चौथी प्रिंस के रॉयल सुरक्षाकर्मियों की होगी।

जिओ न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब से 10 बुलेट प्रूफ वाहनों को पाकिस्तान पंहुचा दिया गया है, जो प्रिंस और उनके सहायकों द्वारा इस्तेनाल की जाएगी। सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उनके आगमन पर पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद कर दिया जाएगा, फ़ोन सुविधाओं और इस्लामाबाद और रावलपिंडी के भारी जाम वाली सड़कों को बंद कर दिया जायेगा।

इस्लामाबाद के प्रवेश मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस व पैरामिलिटरी फाॅर्स को तैनात किया जायेगा। शहर में विशेष चेकिंग पॉइंट को बनाया जायेगा। इस्लामाबाद के नजदीकी शहर रावलपिंडी में सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत किया जायेगा। टॉय ड्रोन और ऐसे अन्य उत्पादों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया जायेगा और इसका इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्राउन प्रिंस 130 रॉयल सुरक्षाकर्मियों से घिरे होंगे। वाहनों की आवाजाही के लिए विशेष ट्रैफिक योजना अमल में लायी जाएगी। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब के दूतावास के हवाले से खबर आयी कि इन पांच ट्रकों में सऊदी प्रिंस का निजी सामान, एक्सरसाइज उपकरण और फर्नीचर हैं।

इस यात्रा से पूर्व सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की सुरक्षा टीम और मीडिया प्रतिनिधियों की टीम इस्लामाबाद पंहुच चुकी है। ख़बरों के मुताबिक मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान में प्रधानमंत्री निवास में ठहरेंगे। इस्लामाबाद में स्थित दो होटल को पूरा उनके स्टाफ के लिए बुक करा दिया गया है, जबकि दो अन्य होटल को आधा स्टाफ सदस्यों के लिए बुक किया गया है। इस यात्रा  क्राउन प्रिंस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य वरिष्ठ सरकारी व सैन्य अधिकारीयों से मुलाकात करेंगे।

सऊदी अरब पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह में 10 अरब डॉलर की आयल रिफायनरी का निर्माण करेगा। यह पाकिस्तान और चीन की महत्वकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का मुख्य भाग है। सऊदी अरब के दो अधिकारीयों ने पुष्टि की कि पाकिस्तान के यात्रा के दौरान मोहम्मद बिन सलमान कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *