बाहुबली-2 के बाद प्रभास पुरे हिंदुस्तान में छा गए है। उनके फंस को अब उनकी अगली फ्लिम का बेसब्री से इंतज़ार है। उनकी आगामी फिल्म ‘साहू’ उसकी अभिनेता को लेकर काफी चर्चा में है।
वैसे तो कटरीना कैफ फिल्ममेकर्स की पहली पसंद थी पर कटरीना ने इस रोल करने से इंकार कर दिया था। क्यूंकि उस टाइम प्रभास का फिल्मी जगत में जादू चढ़ना बाकि था।
फिर, फिल्ममेकर्स ने बाहुबली-2 की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को फिल्म के लिए साइन किया। फिल्म मेकर्स को लगा की वो एक बार फिर प्रभास और अनुष्का शेट्टी की ओन स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। पर, अनुष्का शेट्टी का वजन उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है।
हो सकता है फिर से फिल्ममेकर्स एक बार फिर कटरीना कैफ के यहाँ दस्तक दे और अभिनेता, केट अब इस रोल के लिए बिना सोचे हाँ कह दे।
दर्शकों को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा यह जानने के लिए, वो कौनसी खुशकिस्मत अभिनेता होगी जो प्रभास के साथ ‘साहू’ में नज़र आएगी।
इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गयी है और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।