Sat. Jan 4th, 2025
    कुशाल टंडन: मैंने रिद्धिमा पंडित को कभी डेट नहीं किया, वह मेरी अच्छी दोस्त हैं

    वेब सीरीज ‘हम’ में कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया था। कुछ खबरों के अनुसार, ये कमाल की ऑन-स्क्रीन जोड़ी पिछले कुछ समय से असल ज़िन्दगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रही है। हालांकि, न कभी कुशाल ने और न ही रिद्धिमा ने अपने रिश्ते की पुष्टि की और मीडिया में केवल एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है।

    लेकिन नवीनतम खबरों के अनुसार, कुशाल और रिद्धिमा के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दूरियां इस कदर आ गयी हैं कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। जब कुशाल से दोनों के ब्रेक-अप के बारे में पूछा गया तो, पिंकविला की खबर के अनुसार, उन्होंने खुलासा किया कि वह कभी भी रिद्धिमा को डेट नहीं कर रहे थे और वह केवल उनकी दोस्त हैं। रिद्धिमा ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया और कहा कि कुशाल बहुत अच्छे दोस्त और सह-कलाकार हैं।

    Image result for Kushal Tandon Ridhima Pandit

    गौहर खान को लेकर भी कुशाल का रिश्ता बहुत सुर्खियों में रहा था। दोनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ के घर के अन्दर मिले और तभी से दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन ईगो क्लैश के कारण दोनों अलग हो गए।

    Related image

    वही रिद्धिमा की बात की जाये तो, कथित तौर पर वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के कजिन इशान रोशन को डेट कर रही थी। हालांकि, दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

    Related image

    काम की बात की जाये तो, कुशल के टीवी इंडस्ट्री को कुछ सुपरहिट शो दिए हैं जैसे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘एक हजारो में मेरी बहना है’। और कुछ समय पहले सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘बेहद’ जिसका बहुत जल्द दूसरा सीजन भी आने वाला है।

    वही रिद्धिमा की बात की जाये तो, उन्हें लाइफ ओके चैनल पर आने वाले शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में ह्यूमन रोबोट निभाने के लिए जाना जाता है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *