Tue. Nov 5th, 2024

    मंगलवार से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव-“कुम्भ मेला” में करोड़ो की भीड़ को भक्ति के रस में डूबते हुए देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले शाही स्नान में भाग लेने 2.25 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे।

    उनके मुताबिक, “प्रयागराज में शाही स्नान में करीबन 2.25 करोड़ लोगों ने भाग लिया था जो कि एक रिकॉर्ड है। मैं इस बड़े उत्सव के सुचारू संचालन के लिए सभी आगंतुकों, धर्मगुरुओं, आम आदमी और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ।”

    साथ ही उन्होंने, राज्य सरकार द्वारा कुम्भ उत्सव में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात की।

    प्रयागराज के कुंभ मेले में शंकराचार्यों, अखाड़ों और तमाम दूसरे बड़े संत-महात्माओं के साथ ही सीएम योगी का भी कैंप लग गया है। इस कैंप में, श्रद्धालुओं को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही प्रवचन-राम कथा, यज्ञ व झांकियों के दर्शन के साथ साथ कई दूसरे आध्यात्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। इस कैंप में, योगी के लिए अलग से एक कुटिया बनाई गयी है जिसमे वहां वे सीएम की हैसियत से नहीं बल्कि महासभा के अध्यक्ष व नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख और एक संत के तौर पर विश्राम करेंगे।

    सीएम योगी के लिए दो महाराजा कुटिया तैयार की गई है। साथ ही उनके लिए पूजा घर-लाइब्रेरी व मीटिंग हॉल अलग से तैयार किया गया है।

    सीएम योगी हर दूसरे दिन फोन पर तैयारियों की जानकारी लेते हैं। सीएम योगी के इस कैंप में नाथ सम्प्रदाय के संतों ने अभी से डेरा जमा लिया है। योगी आदित्यनाथ के सीएम हो जाने की वजह से इस बार कैंप में आने वाले नाथ सम्प्रदाय के संतों में खासी उत्सुकता व उल्लास का माहौल है। नाथ सम्प्रदाय के लोग इसे अपनी जमात की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *