Fri. Dec 27th, 2024
    ashok gehlot

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें कह यहाँ प्रदेश के जोधपुर में कुड़ी भगतासनी में जनसभा को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जनता से समर्थन माँगा

    अशोक गहलोत नें यहाँ कहा, “आज आपको सुनना है हुड्डा साहब को और कुलदीप विश्नोई जी को, मैं इसलिए खड़ा हुआ हूँ की मैं अपनी और से आप सबकी और से क्योंकि 40 साल से आप मुझे आशीर्वाद देते आये हो आपका सहयोग, आपका समर्थन, आपका आशीर्वाद उसके कारण ही मैं यहां तक पहुंचा। क्यों की यह मेरा खुद का गृह जिला है इसलिए मैं मेरे मेहमानो का अपनी और से आप सबकी और से हार्दिक स्वागत करता हूँ।”

    उन्होनें आगे कहा, “वैसे हम दिल्ली में, कल मोदीजी कहके गए ही है कि आपके मुख्यमंत्री बार बार दिल्ली जाते ही रहते है, कल सर्टिफिकेट देके गए मुझे, इसका मतलब मोदीजी है मेरी जासूसी करते है इसलिए ध्यान रखते है कि मैं कितनी बार जयपुर जा रहा हूँ, कितनी बार दिल्ली जा रहा हूँ इसके मायने यही हुआ कि मेरे ऊपर पूरी निगाह रख रहे है। पर दिल्ली में कभी मिलते मैं AICC का महामंत्री था तब भी मिलते थे, हम साथ साथ पार्लियामेंट में मेंबर रहे है आज उस बात को भी 25-30 साल हो गए है चौधरी भजन लाल जी जिन्दा थे उनसे अच्छे संबंध थे जोधपुर में वो आते थे मुकाम के मेले में वह मिलते थे जाम्भोजी महाराज के मेले में मिलते थे।”

    उन्होनें आगे कहा, “हुड्डा साहब के पिताजी तो सविधान की जो सभा बनी थी उसके सदस्य रहे है चौधरी रणजीत सिंह जी उस ज़माने आजादी के वक्त में सविधान सभा के मेंबर रहे.तो दोनों का इतिहास बहुत शानदार है दोनों आज हमारे बीच में आये है वो अपनी बात कहेंगे, मैं तो आपके परिवार के सदस्य के रूप में हूँ।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *