Mon. Dec 23rd, 2024
    Kirti Kulhari

    नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी अपने अगले प्रोजेक्ट में अच्छे प्रदर्शन का दबाव अपने ऊपर नहीं लेना चाहतीं क्योंकि उनका कहना है कि इससे उन्हें परेशानी होती है।

    साल 2019 की शुरुआत कीर्ति के लिए अच्छी रही। ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की सफलता का उन्होंने आनंद लिया। इसके साथ ही उन्हें उनकी शॉर्ट फिल्म ‘माया’ के लिए फिल्म फेयर अवार्ड की शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

    कीर्ति ने आईएएनएस को बताया, “जब आप अच्छा काम करने लगते हैं तो आप पर अनकहा दबाव बढ़ता जाता है और लोग आपसे अच्छे काम की उम्मीद करते हैं यह सोचकर आप इसे अपने ऊपर ले लेते हैं।”

    हालांकि कीर्ति अपने ऊपर किसी भी प्रकार के दबाव को लेने से बचती हैं।

    कीर्ति ने कहा, “लोगों को उम्मीदें हो सकती हैं, लेकिन मैं अच्छे प्रदर्शन का दबाव अपने ऊपर नहीं ले सकती क्योंकि इस तरह से मैं बेहतर ढंग से काम नहीं कर सकती। मुझे तनावमुक्त रहकर काम करने की आवश्यकता है।”

    कीर्ति का ऐसा मानना है कि एक व्यक्ति को हमेशा खुद को यह याद दिलाना चाहिए कि सफलता और असफलता इंसान के हाथ में नहीं है।

    कीर्ति ने कहा, “अपनी जिंदगी में मैं इसी विचार पर बनी रहूंगी। अभी इस साल मेरे पास और भी कई अच्छे काम हैं।”

    कीर्ति जल्द ही ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में नजर आएंगी। यह नेटफ्लिक्स शो लेखक बिलाल सिद्दिकी के उपन्यास का रूपांतरण है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *