Fri. Jan 3rd, 2025
    कादर खान

    बॉलीवुड के पुराने और जाने माने अभिनेता कादर खान की तबियत ठीक नहीं है। फिलहाल वह कनाडा में अपने बेटे सरफ़राज़ के साथ हैं और अपना इलाज़ करा रहे हैं। कादर खान की तबियत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही थी जिस वजह से उन्हें साँस लेने में भी परेशानी हो रही है।

    डॉक्टर ने उन्हें सामान्य वेंटिलेटर से BiPAP पर स्थानांतरित कर दिया है। खबर यह आई है कि कादर खान सब कुछ समझ तो पा रहे हैं पर बोल नहीं पा रहे हैं और उन्हें निमोनिया भी हो गया है।

    बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लोगों से कादर खान के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की है। अमिताभ ने लिखा है कि, “प्रतिभा के धनि अभिनेता और लेखक बीमार होकर अस्पातल में हैं। उनके ठीक होने के लिए मैं प्रार्थना और दुआ करता हूँ

    मंच पर मैंने उनकी प्रस्तुति देखी है, अपनी फ़िल्मों में लेखक के तौर पर उनका स्वागत किया है। महान साथी, तुला राशि के और बहुतों को यह नहीं पता होगा कि गणित पढ़ाते थे।”

    कादर खान PSP ailment से जूझ रहे हैं जिस कारण उनकी यह हालत हो गई है। कादर खान 81 साल के हो गए हैं उन्होंने 1971 से 2017 तक फ़िल्मों में काम किया है। कादर के तीन बेटे हैं।

    कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को काबुल अफगानिस्तान में हुआ था। वह अभिनेता, हास्यकलाकार और स्क्रीनराइटर भी रहे हैं। अपनी पहली फ़िल्म ‘दाग’ के बाद उन्होंने लगभग 300 फ़िल्में की हैं।

    यह भी पढ़ें: सिम्बा फ़िल्म रिव्यु: रोहित शेट्टी ने बनाई 2018 की सबसे मनोरंजक फ़िल्म

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *