Mon. Dec 23rd, 2024
    कांची सिंह की जगह अब देबलीना चटर्जी

    “ये रिश्ता क्या कहलाता हैं” शो में बहुत जल्द कार्तिक और नाइरा को अतीत का सामना करना पड़ सकता है। गायू जिसने कार्तिक को नाइरा की खुशी के लिए त्याग दिया था, अब जल्द शो में लौट रही है।

    आईडबल्यूएम की एक रिपोर्ट के अनुसार, गायू एक बोल्ड अवतार में नज़र आएंगी और साथ ही ये किरदार नेगेटिव होगा। कांची सिंह ने पहले ये किरदार निभाया था मगर उन्होंने एक पोर्टल को बताया है कि वो ये शो छोड़ चुकी हैं और अब कभी वापस नहीं आ रहीं। एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, देबलीना चटर्जी को गायू के रोल के लिए चुना गया है।

    देबलीना इससे पहले काफी मशहूर सीरियल में काम कर चुकी हैं जैसे बालिका वधु और ससुराल सिमर का। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अगर गायू इस शो में लौटती हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस बार कार्तिक और नाइरा को अलग करा देंगी। इस शो में अभी दोनों ने तलाक लेने के बाद फिरसे शादी की थी। या हर बार की तरह इस दोनों साथ मिलकर सारी मुश्किलों का सामना करेंगे। । वो तो हमे तभी पता चलेगा जब इस खबर पे मोहर लग जाएगी।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है” भारत और यूके में टॉप शो हैं मगर अभी पिछले कुछ दिनों में इस शो की टीआरपी गिर गयी थी। लव ट्राइएंगल हमेशा से दर्शको को लुभाते आये हैं तो क्या इस शो के मेकर्स का ये डाव यहाँ भी काम करेगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *