Fri. Jan 3rd, 2025

    कोविड-19 के खिलाफ चल रही मुहिम को कमजोर करना का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “समाज को बांटने और दूसरों के खिलाफ जहर उगलना, कांग्रेस इस काम में मास्टर है। भारत कांग्रेस की हरकतों को देख रहा है, जबकि देश कोविड-19 से लड़ रहा है। मैं कांग्रेस से ‘टूलकिट मॉडल’ से आगे बढ़कर कुछ रचनात्मक करने का आग्रह करूंगा। 

    कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ‘टूलकिट’ से जुड़े भाजपा के दावे को लेकर पलटवार करते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘फर्जी टूलकिट’ को प्रचारित करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया “हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है”।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस टूलकिट को फर्जी बताया और कहा कि यह टूलकिट भाजपा ने खुद बनाई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए और लोगों को भटकाने के लिए खेल खेल रही है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ्तारी होती है, अगर उतनी ही आसानी से टीका मिल जाता तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी है। 

    गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की “गिद्धों की राजनीति” उजागर हुई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में “अपमानित और बदनाम” करने की कोशिश की है। 

     

    By दीक्षा शर्मा

    गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से LLB छात्र

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *