Wed. Jan 8th, 2025
    modi-gurdaspur

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के पलामू में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। इस अवसर पर बोलते हुए, पीएम ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी किसानों को वोट बैंक के रूप में मानती है जबकि उनकी भारतीय जनता पार्टी उन्हें ‘अन्नदाता’ मानती है।

    उन्होंने कहा “किसान कांग्रेस के लिए एक वोट बैंक हैं, जबकि हम उन्हें अन्नदाता मानते हैं। यह कांग्रेस और भाजपा के बीच का अंतर है।

    राज्य की पिछली सरकारों पर बरसते हुए उन्होंने कहा “पिछली सरकारें झारखंड में किसानों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोचती थी। मंडल बांध परियोजना को पूरा करने में देरी इसका एक प्रमाण है।”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस सरकारों की तरह क्रेडिट लेने के लिए काम नहीं कर रही। कांग्रेस की सरकार योजना इसलिए शुरू करती थी ताकि उसे अपने नेताओं के नाम दे सके। उन्होंने कह “हमने नरेंद्र मोदी आवास योजना नहीं बनाई, हमने नमो आवास योजना नहीं बनाई, हमने रघुबर दास आवास योजना नहीं बनाई; हमने प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई ताकि अगले पीएम काम को आगे बढ़ा सकें।”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकारें किसानों के कल्याण के लिए काम करतीं और उनके लाभ के लिए परियोजनाएं लागू करतीं, तो किसानों को कर्ज लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। मोदी ने दावा किया, कांग्रेस सरकारों ने पहले किसानों को कर्ज लेने के लिए मजबूर किया और अब उन्हें कर्जमाफी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

    प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नवनिर्वाचित सरकारों पर जोरदार हमला किया कि उन्होंने शर्तों के साथ लों माफ़ किया जिसका फायदा कुछ ही को मिल पायेगा।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *