जानिए फिल्म "कलंक" में दिवंगत श्रीदेवी की जगह लेने पर क्या थी माधुरी दीक्षित की प्रतिक्रिया?

करण जौहर के निर्माण में बन रही मल्टी स्टारर “कलंक” में पहले दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी काम करने वाली थी मगर उनकी मौत के बाद, अब माधुरी दीक्षित ने उनकी जगह ले ली है। श्रीदेवी की पिछले साल, 24 फरवरी को दुबई के होटल में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद, पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गयी।

हालांकि उनकी कमी तो कोई नहीं भर सकता मगर अभिषेक वर्मन की फिल्म के लिए, उनकी जगह धक धक गर्ल को चुना गया है। और शूटिंग खत्म होने के बाद, आखिरकार अभिनेत्री ने PTI को बताया कि हवा हवाई अभिनेत्री की जगह लेने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।

उनके मुताबिक, “जिस चीज़ में वक़्त लगा वो था ये समझने में कि ये सब कुछ हुआ क्या। ये काफी चौकाने वाला था, मैंने कहा-‘आप चाहते हैं कि मैं ये किरदार निभाऊ’? क्योंकि वे लोग भी फंसे हुए थे। उन्हें आगे बढ़ना ही था। एक इंसान होने के नाते, इससे गुज़रना मुश्किल था। एक अभिनेत्री होने के नाते, आप किरदार और स्क्रिप्ट जानते हैं। ये बिलकुल ही अलग मामला था। मगर सच को स्वीकार करना बहुत मुश्किल था।”

यहाँ तक कि, माधुरी के फिल्म में आने के बाद, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस खबर की जानकारी दी और माधुरी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा-“अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म माँ के दिल के बहुत करीब थी। पापा, ख़ुशी और मैं, माधुरी जी के शुक्रगुज़ार हैं कि अब वे खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बन गयी हैं।”

https://www.instagram.com/p/Bgf2XFIB591/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान, माधुरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख समेत और भी सितारें मौजूद हैं। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *