Mon. Dec 23rd, 2024
    कर्णाटक मंत्रिमंडल

    सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 15 दिन बाद एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्ववाली सरकार में आज 25 विधायकों ने मंत्री परिषद् में जगह प्राप्त की। आज कर्नाटक के राज्यपाल श्री वजुभाई वाला ने सरकार द्वारा नामांकित 25 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, कर्नाटक राज भवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्य कांग्रेस इकाई के वरिष्ट नेता भी मौजूद थे।

    आपको बतादे, 224 सदस्यों वाले कर्नाटक विधानसभा में नियम के अनुसार अधिकतम 32 विधायक मंत्री पद ग्रहण कर सकते हैं। जेडीएस को एच डी कुमारस्वामी के रूप में मुख्यमंत्री पद देने के बाद, दोनों दलों में संभावित मंत्री परिषद् के विषय में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई उसके अनुसार 22 मंत्री कांग्रेस और शेष 10 जेडीएस के होंगे. आज मंत्री पद शपथ ले चुके विधायकों में से 14 कांग्रेस पार्टी के, 9 जनता दल सेक्युलर और अन्य दो विधायक सहयोगी दल बसपा और केपीजेपी के हैं. आज के शपथ ग्रहण के बाद मंत्री परिषद् में 7 जगहें खाली हैं.

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री के भाई और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना, राज्य कांग्रेस के वरिष्ट नेता डी के शिवकुमार यह मंत्री परिषद् के मुख्य नामों में से हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या का गढ़ कहलाने वाले मैसूरू में उन्हें हराकर सदन पहुंचे जेडीएस के जी टी देवेगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गयी हैं. कांग्रेस की विधान परिषद् की सदस्य जयमाला मंत्री मंडल में अकेली महिला हैं.

    कर्नाटक की चुनावी रंजिश

    विधानसभा के चुनावी नतीजों में त्रिशंकु स्थिति उत्त्पन्न होने के बाद, आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन की घोषणा कर दी. इसी बीच सबसे बड़ा दल होने के कारण राज्यपाल वजुभाई वाला ने बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्ववाली बीजेपी को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया. राज्यपाल के विरोध में कांग्रेस और जेडीएस सर्वोच्च न्यायलय पहुंचे, माननीय न्यायलय के अनुसार बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करने हेतु दो दिन का समय दिया गया, लेकिन बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सोंप दिया.

    बीजेपी के सत्ता से हटने के बाद, जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार सत्ता में आई. 23 मई को कर्नाटक विधान सभा के प्रांगन में हुए शपथग्रहण में राज्यपाल वजुभाई वाला ने एच डी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद की और कांग्रेस के वरिष्ट नेता जी परमेश्वरा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

    दोनों दलों में मंत्री परिषद् को लेकर और विभागों के बटवारों के लेकर कई दिन खीच तान चली लेकिन आखिरकार एक फोर्मुले पर दोनों दल सहमत हुए, उसके अनुसार 32 सदस्यीय मंत्री माडल में 22 कांग्रेस के एवं शेष 10 जेडीएस के होंगे. आज हुए शपथग्रहण में सहयोगी दल बीएसपी और केपीजेपी को भी जगह दी गयी है, इन दलों को मंत्री परिषद में जगह दिए जाना, 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया हैं, इसमें कोई दोराहे नहीं हैं.

    मंत्री बनाए गए विधायक:

    कांग्रेस पार्टी:

    आर वी देशपांडे, डी के शिवकुमार, के जे जॉर्ज, कृष्णा ब्यारेगौडा, शिवशंकर रेड्डी, रमेश जर्खीहोली, प्रियंक खरगे, यु टी खान्दर, बी जेड ज़मीर अहमद खान,पुत्तारंगा शेट्टी, आर शंकर, शिवनंदा पाटिल, वेंकटरामप्पा,राजशेखर पाटिल.

    जनता दल सेक्युलर:

    एच डी रेवन्ना, जी टी देवेगौड़ा, बंदप्पा कशेम्पुर, एम सी मनुगुली, गुब्बी श्रीनिवास, वेंकटराव नाडागौडा, एस आर रमेश, एन महेश, डी सी तम्मान्ना.

    बहुजन समाज पार्टी:

    एन रमेश

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *