Tue. Dec 24th, 2024
    saif-kareena-taimur

    मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के डायट को लेकर हमेशा बहुत सचेत रहती हैं। उन्होंने कहा है कि तैमूर केवल घर में बना भोजन खाता है।

    करीना अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान संग डायटिशियन ऋजुता दिवेकर के साथ अपनी डायट और जीवनशैली को लेकर बात कर रहीं थीं। जब उनसे उनके दो साल के बेटे तैमूर के डायट के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा, “मैं हाइपर पैरानॉयड हूं। वह (तैमूर) बर्थडे पार्टीज में जाता है, पर उसे बाहर खाने की इजाजत नहीं है। यह गलत है, लेकिन फिर भी ऐसा ही है।”

    सैफ ने इस पर कहा, “हालांकि वह चिप्स खाता है।”

    करीना ने कहा कि तैमूर “खिचड़ी, इडली-डोसा और घर पर बने हुए स्वास्थ्यवर्धक भोजन का ही सेवन करता है।”

    करीना ने यह भी कहा कि वह हर दूसरे महीने तैमूर के खाने का एक प्लान तैयार करती हैं।

    करीना ने कहा, “महीने के हिसाब से मैं इसे बदलती रहती हूं। उस महीने उसे जिस भी फल या सब्जियों का सेवन करना चाहिए उसका मैं एक प्लान तैयार करती हूं जिसे तैमूर भी पसंद करता है।”

    काम की बात करें तो करीना अभी ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि सैफ को अपनी अगली फिल्म ‘लाल कप्तान’ के रिलीज होने का इंतजार है। यह फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *