Sat. Jan 4th, 2025
    "क़यामत की रात" सह-कलाकारों करिश्मा तन्ना, विवेक दहिया, दलजीत कौर और मनराज सिंह की मस्ती, देखिये तसवीरें

    भले ही सुपरनैचुरल थ्रिलर शो “क़यामत की रात” बहुत पहले ही खत्म हो गया हो लेकिन इसकी कास्ट अभी भी एक-दूसरे की कंपनी बहुत पसंद करती है। हाल ही में करिश्मा तन्ना, विवेक दहिया, दलजीत कौर और मनराज सिंह मिले और साथ में बहुत सारी मस्ती की।

    सारे अच्छे से ड्रेस-अप होकर आये थे और अपने किरदारों से एकदम अलग लग रहे थे।

    दलजीत ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“ज़िन्दगी के हर पढ़ाव पर, हम नए लोगो से मिलते हैं…कुछ जुड़ जाते हैं और कुछ नहीं। एक ही शो में अपने जैसे पागल लोगो से मिलना भाग्य की बात है जो तुरंत ही जुड़ पाए। लव यूँ।”

    qayamat ki rat

    मनराज ने भी एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा-“केवल हम लोग। कृपया मुस्कुराइए।”

    qayamat ki rat 2

    “क़यामत की रात” पिछले साल 23 जून को एक परिमित सीरीज के हिस्से के रूप में शुरू हुआ था। ये विवेक का एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस- बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ तीसरा शो था। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के शो ‘यह है मोहब्बतें’ में सहायक किरदार और फिर ‘कवच’ में मोना सिंह के साथ मुख्य किरदार निभाया था।

    शो में विवेक के विपरीत करिश्मा नज़र आई थी। करिश्मा उनकी पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक हैं। एक बार टाइम्स को इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान, विवेक ने कहा था-“करिश्मा तन्ना एक शानदार सह-कलाकार रही हैं। वह अपनी राय में वास्तव में सच है। मैं काफी भाग्यशाली रहा हूँ कि मैंने उनके साथ ‘क़यामत की रात’ में काम किया।”

    KARISHMA-VIVEK

    उन्होंने अपनी ‘कवच’ सह-कलाकार मोना सिंह की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था-“मोना सिंह भी लगातार मुझसे कहतीं और मुझे सुझाव देतीं अगर ‘कवच’ के दौरान कोई दृश्य सही नहीं होता। आपका सबसे अच्छा जज आपका सह-कलाकार है। करिश्मा और मोना वास्तव में मददगार रही हैं।”

    उसकी जगह अब एक और सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ‘दिव्य द्रष्टि’ आ गया है। शो में संगीता घोष, मानसी श्रीवास्तव और सना सैयद अहम किरदार निभाती दिखाई देती हैं।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *