Tue. Dec 24th, 2024
    karisma kapoor

    मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)| अभिनेता संजय सूरी जल्द ही मातृत्व पर आधारित वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में करिश्मा कपूर के पति के किरदार में दिखेंगे। करिश्मा इसमें मीरा शर्मा की भूमिका निभाएंगी।

    आगामी शो में अनमोल कपूर के किरदार के बारे में संजय ने बताया, “अनमोल एक वैज्ञानिक है, जो कानपुर से है। इकलौती संतान होने की वजह से उसके अभिभावकों ने उसे बड़े लाड-प्यार से पाला है। उसकी शादी मिस कानपुर से होती है।”

    karisma kapoor

    उन्होंने कहा, “वह संतुलित स्वभाव के साथ ही एक सुलझा हुआ व्यक्ति है। उसकी पत्नी का स्वभाव भी ऐसा ही है। मीरा उसके हर फैसले में उसके साथ रहती है। इस वेब सीरीज को लेकर मुझे काफी आशा है।”

    ‘मेंटलहुड’ का निर्देशन करिश्मा कोहली कर रही हैं। यह सीरीज साल के अंत तक आएगी। इसका प्रीमियर एएलटी बालाजी पर होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *