Tue. Dec 24th, 2024
    kapil sharma ginni chatarath

    बॉलीवुड में इस शादी के सीजन में दीपिका-रणवीर की इटली में हुई शादी के बाद अब बारी है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की। इसी क्रम में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी मंगेतर गिन्नी चतरथ भी शामिल हैं।

    मुंबई मिरर के अनुसार कपिल शर्मा 12 दिसंबर 2018 को अपनी प्रेमिका गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं। शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू होगा। माता का जागरण कपिल की बहन के घर पर होगा और 11 दिसंबर को मेहँदी और संगीत गिन्नी के घर पर होगा।

    सूत्रों के मुताबिक़ फगवाड़ा जालंधर में एक फाइव स्टार होटल बुक किया गया है। शादी वहीं 12 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा।

    कपिल शर्मा तो अपनी शादी को साधारण तरीके से ही करना चाहते थे पर गिन्नी अपने माँ-बाप की इकलौती हैं इसलिए उनके माता-पिता चाहते थे कि यह शादी धूमधाम से हो।

    कपिल शर्मा की माँ भी यह शादी धूमधाम से करना चाहती थीं। उनकी भावनाओं का सामान करते हुए कपिल इसके लिए मान गए।

    शादी का यह समारोह गिन्नी के घर फगवाड़ा में रखा जाएगा और एक रिसेप्शन मुंबई में भी 24 दिसंबर 2018 को रखा जाएगा। कपिल शर्मा अपने शो का अगला सीजन लेकर आने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस करेंगे।

    यह भी पढ़ें:ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7: बुद्धवार को हुई अबतक की सबसे कम कमाई

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *