कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ट्विटर पर बहुत सक्रीय रहते हैं और अक्सर इसके चलते विवादों का शिकार बन जाते हैं। एक बार फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने उन पर महिलाओं पर अपमानजनक टिपण्णी करने का आरोप लगाया। लेकिन इस बार फिरंगी अभिनेता शांत नहीं बैठे। उन्होंने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह पहले अपने तथ्यों की जांच कर ले।
मामला तब शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने ट्विटर पर महिलाओं को निशाना बनाते हुए एक जोक लिखा और दावा किया कि ये कपिल शर्मा के शब्द हैं। तभी ट्विटर पर बाकी लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और कहा कि यूजर को ऐसा नहीं लिखना चाहिए और वह इसके लिए जेल जा सकता है। वही किसी अन्य ने लिखा कि यूजर पर हमला बोलने से पहले लोगों को ये देख लेना चाहिए कि ये शब्द कपिल शर्मा के हैं। इसके बाद, कुछ लड़ियाँ और उस यूजर ने सोनी टीवी चैनल से कपिल को निष्काषित करने की भी मांग कर डाली।
https://twitter.com/_i_hate_you_aaj/status/1163121763691184129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1163121763691184129&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Ftv%2Fnews-gossip%2Fkapil-sharma-slams-twitter-user-after-he-accused-disrespecting-women-asks-her-get-facts-right-468609
आवारा गर्दी केलिए ये ट्विटर ही मिला है?
आवारागर्दी का शौक चढ़ा है——देखना चाहते हो आवारगी।
ये ट्विटर सोशियल मीडिया है। इसका परिणाम हवालात होता है ।पुलिस को तुम्हारे पास पहुंचने में देर भी नहीं लगेगी।
जो कुछ भी लिखो मर्यादामे रह कर लिखो। https://t.co/B3R6oStWnh— वेणीमाधव- (@NEj80eQSeQiYAxI) August 18, 2019
👏काश धमकी देने से पहले लास्ट लाइन पढ ली होती वो शब्द @KapilSharmaK9 के है हो सके तो उसे block मारिये और केस किजिए जो टीवी पर फालतू बकवास करता और@Sony इसका भी बायकाट किजिऐ मैडम,टविटर पर सामाजिक कार्यकर्ता मत बनिऐ रियल मे करिये लड़कियों के लिऐ कूछ,
यहाँ बस rt फालोवर का मोह है👍 https://t.co/r1USFkonMP— लाडो ❤️ (@BaissaRathore1) August 19, 2019
इसके बाद, आखिरकार कपिल को ही अपने बचाव में ट्वीट करना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी कोई भी टिपण्णी नहीं की है। उनके मुताबिक, “प्यारी बहना, काश आप प्रतिक्रिया देने से पहले तथ्य की जांच कर लेती। वो शब्द मेरे नहीं थे। बाक़ी राम जी सब ठीक करेंगे। धन्यवाद।”
Dear sister, काश आप रीऐक्ट करने से पहले facts चेक कर लेतीं। वो शब्द मेरे नहीं थे। बाक़ी राम जी सब ठीक करेंगे 🙏 धन्यवाद https://t.co/mxl8km2o7Y
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 19, 2019
इस दौरान, कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। व्यक्तिगत ज़िन्दगी में भी वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह जल्द पिता बनने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ बेबीमून मनाने कनाडा गए थे।