Tue. Nov 5th, 2024
    कपिल देव

    पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को विश्वकप में नंबर चार पर बल्लेबाजी कौन करेगा इस पर बहस करना बिलकुल भी अच्छा नही लगता और उनका कहना है कि मैच की स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजो को बल्लेबाजी क्रम में रखना चाहिए।

    कपिल देव ने मंगलवार को कहा, “अभी तक नंबर चार के स्लॉट को लेकर कई बाते हुई है। जब हम खेलते थे तो हमारे नंबर फिक्स रहते थे, लेकिन आज के दिनो में ऐसा नही है। कोई भी खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है, और वह सभी अच्छे है। प्लेयर को बस एक टीम इकाई के रुप में खेलने की जरूरत है। नंबर फिक्स करने की कोई आवश्यकता नही है। खिलाड़ियो को स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम पर चढ़ाना चाहिए।”

    कपिल देव ने यह भी कहा की ऋषभ पंत को अभी भी बहुत आगे जाना है क्योकि उनके अंदर बहुत क्षमता है।

    1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने ब्रिटानिया खो विश्व कप जाओ ’विज्ञापन अभियान के अनावरण पर कहा, ” एमएस धोनी ने मानक बहुत ऊंचा रखा है। हां, पंत के पास क्षमता है लेकिन अभी उनको एक लंबा सफर तय करना है।”

    उन्होने वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियो में से एमएस धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताया।

    उन्होने कहा, ” क्या केवल गेंदबाजी के आलराउंडर हो सकते है, और क्या तेज गेंदबाज को ही आलराउंडर कहा जा सकता है? मैं विकेटकीपर को भी आलराउंडर की भूमिका में देख सकता हूं। मेरे लिए धोनी बहुत ऊपर है।”

    कपिल देव ने आगे कहा कि आर.अश्विन अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अच्छे आलराउंडर है। उन्होने आगे कहा रविंद्र ज़डेजा भी अच्छे आलराउंडर है और उन्होने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो तीहरे शतक भी लगाए है।

    कपिल ने कहा, “अगर जडेजा अपना सिर डाल देते हैं, तो वह बहुत अच्छे ऑलराउंडर बन सकते हैं।”

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने कहा कि वह विश्व कप के लिए ऋषभ पंत जैसे मैच विजेता का चयन करेंगे।

    उन्होने कहा, ” अगर मैं कप्तान या चयनकर्ता होता होता, तो मैं मैच विजेता के लिए जाता। वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी कठिन परिस्थिति से मैच निकालकर टीम को जीत दर्ज करवा सकता है। धोनी एक अच्छे विकेटकीपर है, लेकिन ऋषभ पंत वह है जो इंग्लैंड में हमे टेस्ट मैच जितवाने के बेहद करीब तक लेकर गए थे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *