Tue. Dec 24th, 2024
    कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन त्रुडो

    कनाडा को यकीन है कि उसके पूर्व कूटनीतिज्ञ को चीन में नज़रबंद रखा गया है। कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि हम हालातों से वाकिफ है कि चीन में एक कनाडाई नागरिक को नज़रबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस मसले को बेहाग गंभीरता से ले रहे हैं।

    अन्तरराष्ट्री संकट समूह ने कहा था कि उनके पास कर्मचारी मिचेअल कोवृग को नज़रबंद रखने की रिपोर्ट है, यह चीनी भाषा में अनुभवी कनाडा का राजदूत जिसने बीजिंग, हांगकांग आर यूएन में पदाभार संभाला है। उन्होंने कहा कि हम राजदूत को बचाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं साथ ही शीघ्र और सुरक्षित रिहाई के लिए कार्य कर रहे हैं।

    अमेरिका ने इस मसले पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन को मानवधिकार से की प्रतिबद्धता को निभाना चाहिए। राज्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सभी प्रकार के मनमाने नज़रबंद और संरक्षण व स्वतंत्रता का सम्मान करें। चीन ने इस नज़रबंद से सम्बंधित कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की हैं हालांकि कनाडा ने हावेई के प्रमुख अधिकारी को हाल ही में गिरफ्तार किया था।

    हावेई के अधिकारी मेंग वान्ज्हाव पर अमेरिका के ईरान पर लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप लगाये थे। चीन ने धमकी दी थी कि वह विदेशों में अपने नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार को बर्दास्त नहीं करेगा। कनाडा के जन सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कनाडा अपने नागरिक के नज़रबंद को लेकर चिंतित है।

    उन्होंने कहा कि हम इन हालातों को लेकर बेहद चिंतित है, जब को कनाडा का नागरिक असुरक्षा में हो। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कनाडा के राजदूत की गिरफ्तारी हावेई के कर्मचारी की गिरफ्तारी की प्रतिकार में किया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *