भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है क्योंकि उन्होने बुधवार को माण्डालर्थिरि स्टेडियम मांडले में ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में इंडोनेशिया की टीम को 2-0 से मात दी है।
डंगमे ग्रेस भारत के लिए स्टार खिलाड़ी रही क्योकि उन्होने टीम के लिए दो गोल लगाए। उनको दो गोल ने दोनो टीम के बीच अंतर पैदा किया। उन्होने पहला गोल 27वें और दूसरा गोल 67वें मिनट में लगाया।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच मयमोल रॉकी ने कहा, ” हम क्वालीफाई अभियान की अपनी शुरुआत जीते के साथ करना चाहते थे और हमने वैसा ही किया। इंडोनेशिया एक कड़ी प्रतीस्पर्धा देने वाली टीम है और उनके पास डिफेंस में प्रतिबद्ध खिलाड़ी है लेकिन हमने फिर भी 3 अंक पाने के लिए रास्ता बनाया। यह महत्वपूर्ण है कि हम जीत की गति को इसी प्रकार जिंदा रखे और आगे आने वाले मैचो में भी हम ऐसा कर सके। हम एक मैच में एक टीम पर ध्यान दे रहे है और अब हमारा अगला लक्ष्य नेपाल की टीम है, जिनसे हमें 6 अप्रैल को भिड़ना है।”
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपनी जीत कि गति को जिंदा रखा है क्योकि उन्होने हाल ही में अपना लगातार पांचवा एसएएफएफ खिताब जीता था। मैदान पर अपनी कुछ चालाक चाल से भारतीय महिला टीम इंडोनेशिया पर दवाब बनाने में कामयाब रही।
भारतीय टीम की संजू और रतनबाला का कहर विपक्षी टीम के डिफेंस पर टूट पड़ा और उन्हे यह तक समझ नही आ रहा था कि वह भारतीय खिलाड़ियो को कैसे रोके। संजू का 24वें मिनट में पास घातक साबित हुआ हुआ इंडोनेशिया की खिलाड़ी इसे अपने गोल में ही मारने वाली थी।
भारतीय गोलकीपर के पास पूरे मैच में एक बार भी बॉल नही आई क्योकि भारत के डिफेंडरो ने अपने डिफेंस को मजबूत कर रखा था।
इस जीत के भारतीय महिला फुटबॉल टीम साथ ग्रुप-ए के ओलंपिक क्वालीफायर के राउंड-2 में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=2cfGFVVXrBw