Fri. Jan 3rd, 2025
    Om-Prakash-Rajbhar news in hindi

    उत्तर प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

    यूपी के मंत्री से पूछा गया कि 2019 में पीएम बनने की सबसे अधिक संभावना किसकी है, तो समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया-“मेरे हिसाब से हर कोई फिट है। ममता जी अभी पीएम के लिए सबसे फिट हैं।”

    बनर्जी के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक रैली के लिए पश्चिम बंगाल में अपना हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार करने के सवाल पर यूपी के मंत्री ने कहा-“कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना ममता जी का कर्तव्य है, योगी जी का नहीं। यूपी सीएम योगी ने भी कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए 2017 में वाराणसी में मेरी रैली रद्द कर दी थी।”

    2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 403 सीटों में से 312 सीटें जीती थीं, जबकि एसबीएसपी ने 4 सीटें जीती थीं।

    एसबीएसपी, यूपी सरकार की आलोचना करती रही है और विभिन्न मुद्दों पर कई बार इस पर हमला किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *